A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अनुराग कश्यप की बेटी आलिया के प्री-वेडिंग पार्टी में शामिल हुए सितारे, बी-टाउन के स्टार किड्स का रहा जलवा

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया के प्री-वेडिंग पार्टी में शामिल हुए सितारे, बी-टाउन के स्टार किड्स का रहा जलवा

मुंबई में आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइरे की प्री-वेडिंग पार्टी में खुशी कपूर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग रैना संग स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। बॉलीवुड सितारों के अलावा स्टार किड्स भी अनुराग कश्यप की बेटी के प्री-वेडिंग पार्टी में नजर आए।

Anurag Kashyap Daughter- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM अनुराग कश्यप की बेटी आलिया की प्री-वेडिंग पार्टी

आलिया कश्यप और उनके मंगेतर शेन ग्रेगोइरे की शादी के साथ ही बी-टाउन में वेडिंग सीजन शुरू हो गया है। 9 दिसंबर को इस क्यूट कपल ने अपनी प्री-वेडिंग पार्टी में बी-टाउन के अपने दोस्तों और इंडस्ट्रीज से अपने कुछ करीबी लोगों को इनवाइट किया। इस पार्टी में बॉलीवुड की कई हस्तियां और स्टार किड्स भी शामिल हुए। अनुराग कश्यप की बेटी आलिया के प्री-वेडिंग पार्टी में खुशी कपूर और वेदांग रैना भी साथ में नजर आए।

आलिया-शेन की प्री वेडिंग में स्टार्स ने लगाए चार चांद

बोनी कपूर और श्रीदेवी की सबसे छोटी बेटी खुशी कपूर अपनी बेस्ट फ्रेंड आलिया कश्यप की शादी में बहुत ही स्टाइलिश अंदाज में पहुंची। 'द आर्चीज' एक्ट्रेस ने अपने लुक से सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया। जैसे ही खुशी अपनी लग्जरी रेड कार से उतरी तो सभी की नजरें उनके लुक पर अटक गई। गोल्डन ट्रेडिशनल ड्रेस और लाइट ज्वेलरी में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस लुक को उन्होंने मिनिमल मेकअप से पूरा किया।

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया के प्री-वेडिंग पार्टी में उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग रैना भी शामिल हुए। बी-टाउन के मशहूर स्टार किड्स में से एक वेदांग सिल्वर बंदगला जैकेट, बेज पैंट और ब्लैक कलर के जूते में काफी हैंडसम लग रहे थे।

इस पार्टी में शामिल होने वाले एक और डैशिंग हंक सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान थे। अपने दमदार स्टाइल से उन्होंने महफिल लुट ली।

अलाया एफ, जिन्हें हम 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'श्रीकांत' जैसी फिल्मों से जानते हैं। उन्होंने भी सितारों से सजी इस पार्टी में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। एक्ट्रेस ने गोल्डन शैंपेन बेज साड़ी पहनी थी और इसे मिरर वर्क डिटेलिंग वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया था।

अंजिनी धवन, जिन्होंने फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' से अपने अभिनय की शुरुआत की। वह भी अपनी दोस्त की खुशी में बेहद स्टाइलिश अंदाज में शामिल हुईं। उन्होंने मैजेंटा-गुलाबी लहंगा सेट से इस पार्टी के ग्लैमर को और बढ़ा दिया।

इस समारोह में अल्फिया जाफरी, ओरी, विक्रम आदित्य मोटवानी, इम्तियाज अली और कई अन्य सितारे भी शामिल हुए।

Latest Bollywood News