A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अब कहां है आमिर खान का 'बड़ा भाई'? 6 फुट लंबाई, स्मार्ट और हैंडसम, एक गलती ने कर दिया था बर्बाद

अब कहां है आमिर खान का 'बड़ा भाई'? 6 फुट लंबाई, स्मार्ट और हैंडसम, एक गलती ने कर दिया था बर्बाद

साल 1992 में रिलीज हुई 'जो जीता वही सिकंदर' में आमिर खान, आयशा जुल्का, दीपक तिजोरी और पूजा बेदी के अलावा भी एक एक्टर नजर आया था। इस एक्टर ने फिल्म में आमिर खान के बड़े भाई का रोल निभाया था और दर्शकों को काफी पंसद भी आए थे।

Mamik Singh- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM अब कहां है जो जीता वही सिकंदर का ये एक्टर

आमिर खान की 1992 में आई फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' उनकी सबसे कामयाब फिल्मों में से एक है। दर्शकों के बीच ये फिल्म खूब पसंद की गई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी इसने सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। जो जीता वही सिकंदर में आमिर खान के अभिनय की खूब तारीफ हुई थी। फिल्म में आमिर खान के साथ आयशा जुल्का, दीपक तिजोरी और पूजा बेदी जैसे स्टार भी नजर आए थे। इनके अलावा फिल्म से मामिक सिंह ने भी अपना डेब्यू किया था। उन्होंने इस फिल्म में आमिर खान के बड़े भाई का किरदार निभाया था और पहली ही फिल्म से खूब लाइमलाइट लूटी थी।

जो जीता वही सिकंदर से किया डेब्यू

मामिक सिंह का असली नाम हरमीत सिंह मामिक है। उन्होंने 1980 में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और अपनी 6 फुट लंबाई, स्मार्ट और हैंडसम लुक्स से हर तरफ छा गए। मॉडलिंग के दौरान ही उन्हें 'जो जीता वही सिकंदर' में आमिर खान के भाई का किरदार निभाने का मौका मिला और पहली फिल्म से वह रातोंरात स्टार बन गए।

एक गलती ने सब बर्बाद कर दिया

मामिक सिंह को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला। उनके पास फिल्मों के ऑफर्स की लाइन लग गई। लेकिन, इसी दौरान अभिनेता अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती कर बैठे। उन्हें ड्रग्स की लत लग गई और देखते ही देखते उनका फिल्मी करियर तो बर्बाद हो ही गया, साथ ही पारिवारिक जिंदगी में भी उथल-पुथल मच गई। मामिक सिंह ने खुद 2007 में एक इंटरव्यू के दौरान ये बात कबूल की थी और बताया था कि उन्हें एक समय पर ड्रग्स की लत लग गई थी।

ड्रग्स की लत से कैसे मिला छुटाकारा?

मामिक सिंह ने खुलासा किया था कि इस लत के चलते उनका एक्टिंग करियर तबाह हो गया और पर्सनल लाइफ भी बर्बाद हो गई थी। हालांकि, ये अभिनेता के दोस्त थे, जिन्होंने उन्हें इस बुरी लत से छुटकारा दिलाने में मदद की और इसके बाद अभिनेता ने फिर अपना करियर शुरू किया। मामिक साल 2020 में रिलीज हुई 'स्कैम 1992' में नजर आए थे।

Image Source : Instagramमामिक सिंह

टीवी शोज में भी किया काम

मामिक सिंह ने कई हिट फिल्मों के अलावा कई टीवी शोज में भी काम किया है। उन्होंने दीवार, कानून और युग जैसे सुपरहिट सीरियल्स में काम किया। इसके अलावा 2001 में आए श्श्श्श... कोई है में भी नजर आए। 'विकराल और गबराल' के जरिए वह घर-घर में फेमस हो गए। मामिक आखिरी बार 'डिस्पैच' में नजर आए, जिसमें मनोज बाजपेयी लीड रोल में हैं।

Latest Bollywood News