17 साल पहले बॉलीवुड के हाथ लगा हिट फॉर्मुला, अक्षय कुमार के नक्श-ए-कदम पर चले ये एक्टर्स और दे डाली 5 ब्लॉकबस्टर
इस दिनों बॉलीवुड में हॉरर कॉमेडी फिल्मों का क्रेज देखने को मिल रहा है। इस जॉनर की फिल्मों का क्रेज आज से 17 साल पहले अक्षय कुमार की फिल्म से शुरू हुआ था। इसके बाद लगातार इस जॉनर की कई सफल फिल्में बन चुकी हैं।
बलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार न सिर्फ एक्शन बल्किन कॉमेडी और रोमांस के लिए भी जाने जाते हैं। एक्टर को लोग कॉमेडी का मास्टर भी कहते हैं। एक्टर ने अपने करियर में सबसे ज्यादा कॉमेडी हिट फिल्में ही दी हैं, लेकिन आज हम बात करेंगे एक ऐसे जॉनर की, जिसको अक्षय कुमार ने पूरे देश में सबसे फेमस बना दिया। 17 साल पहले उनकी एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई, जिसके बाद लोगों हॉरर कॉमेडी जॉनर का पता चला। ये फिल्म रिलीज के बाद ऐसी हिट रही कि सभी बस इसके दिखाए रास्ते पर चल पड़े। इस जॉनर में पांच और फिल्में बनीं और वो भी ब्लॉकबस्टर रहीं। हां, कुछ फिल्में इस जॉनर की सफल नहीं भी हुई, लेकिन सफल होने वाली फिल्मों का आंकड़ा काफी बड़ा है।
भूलभुलैया
17 साल पहले साल 2007 में आई अक्षय कुमार की जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं, वो कोई और फिल्म नहीं बल्कि 'भूल भुलैया' है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ विद्या बालन, अमीषा पटेल और शाइनी अहूजा लीड रोल में थे। फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, मनोज जोशी जैसे कई और मंझे हुए एक्टर्स भी थे, जिन्होंने फिल्म को और दिलचस्प बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक की लिस्ट में शामिल हो गई। इस फिल्म को आज भी लोग बार-बार देखते हैं। फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था।
भूतनाथ
ठीक एक साल बाद पर्दे पर अमिताभ बच्चन का जादू चला और वो भी इसी जॉनर की बदौलत। अमिताभ बच्चन भी हॉरर कॉमेडी 'भूतनाथ' में नजर आए। इस फिल्म में बंकू नाम के एक बच्चे की दोस्ती भूत से हो जाती हैं। फिल्म में जूही चावला, अमन सिद्दिकी और अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं। फिल्म में शाहरुख खान भी कैमियो है। फिल्म में राजपाल यादव का भी कॉमिक रोल है, जो काफी हंसाता है। फिल्म का निर्देशन नितीश तिवारी और विवेक शर्मा ने किया है। फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया और ये भी सुपरहिट साबित हुई थी।
स्त्री
लंबे समय तक ऐसी फिल्मों का आकाल रहा और जो एक-दो फिल्में इस जॉनर की रिलीज भी हुईं, वो चल न सकीं और दर्शकों ने उन्हें नकार दिया। फिर कई साल बाद 2018 में बड़े पर्दे पर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री' रिलीज हुई। इस फिल्म ने वहीं पुराना मैजिर रिपीट किया। लोगों को फिल्म काफी पसंद आई। फिल्म ने हंसाने के साथ लोगों को खूब डराया भी। ये फिल्म भी बड़े पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई। ओटीटी पर इस फिल्म को खूब देखा गया। इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया था।
स्त्री 2
इसी साल 'स्त्री' का सीक्वल 'स्त्री 2' रिलीज हुई। इस फिल्म ने भी बंपर कमाई की। लोगों ने फिल्म को काफी पसंद किया। फिल्म की कमाई इतनी शानदार रही कि ये इस साल की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई। थिएटर में इस फिल्म को देखने के लिए भीड़ जमा हुई। मेकर्स ने फिल्म का खूब प्रमोशन भी किया। फिल्म के गाने सुपरहिट साबित हुए।
भूल भुलैया 2
लॉकडाउन के बाद बड़े पर्दे पर पहली चलने वाली फिल्म 'भूल भुलैया 2' थी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी लीड रोल में थे। दोनों की जोड़ी अक्षय कुमार पर भारी तो नहीं पड़ा लेकिन कमाई के मामले ये हॉरर कॉमेडी फिल्म भी पीछे नहीं रही। लोगों ने इस फिल्म का पसंद किया। तब्बू को लोगों ने भूतिया रूप में पसंद किया। ये फिल्म काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपरहिट बन गई। टी-सीरीज के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन आनीस बजमी ने किया।
भूलभुलैया 3
इस महीने की शुरुआत में ही 'भूलभुलैया 3' दिवाली वीकेंड पर रिलीज हुई। इस फिल्म को भी लोगों का प्यार मिला और अभी भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है और बंपर कमाई कर रही है। इस फिल्म में विद्या बालन की वापसी देखने को मिली। फिल्म में माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी भी हैं। फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन को एक बार फिर अनीस बजमी ने डायरेक्ट किया है।
अपकमिंग फिल्में
जल्द ही इसी जॉनर की दो और फिल्में आने वाली हैं। आयुष्मान खुराना भी इस जॉनर में एंट्री कर रहे हैं। वो जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' में नजर आएंगे। फिल्म का पहले नाम 'वैंपायर ऑफ विजयनगर' रखा गया था, लेकिन अब इस बदल कर 'थामा' कर दिया गया है। इसके अलावा अक्षय कुमार भी इस जॉनर में वापसी कर रहे हैं। उनकी हॉरर कॉमेडी 'भूत बंगला' जल्द रिलीज होगी। प्रियदर्शन के साथ इस फिल्म में उनकी जोड़ी नजर आएगी।