मराठी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस केतकी चितले को आज ठाणे कोर्ट में ठाणे क्राइम ब्रांच ने प्रोड्यूस किया जंहा केतकी चितले को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश ठाणे कोर्ट ने जारी किया है। बता दें कि शरद पवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में ठाणे क्राइम ब्रांच ने केतकी चितले को 14 मई को अरेस्ट किया था और पास से दो मोबाइल फोन और लैपटॉप ठाणे क्राइम ब्रांच ने बरामद किया था। ठाणे कोर्ट द्वारा केतकी चितले को 14 दिन के न्यायालइन कस्टडी में भेजने के आदेश के बाद मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने केतकी चितले की ट्रांज़िट कस्टडी ठाणे कोर्ट से मांगी जिसे कोर्ट ने मान लिया और अब मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने केतकी चितले को अपने कस्टडी में लेकर मुंबई रवाना हो गई है।
मुंबई सहित ठाणे नाशिक पुणे में केतकी के खिलाफ अलग अलग पुलिस थानों में 20 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हुई थी। सभी एफआईआर एनसीपी के नेताओ और कार्यकर्ताओं ने करवाई थी।
रिपोर्ट- जय प्रकाश सिंह
ये भी पढ़ें -
Latest Bollywood News