A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'हम सिर्फ सच दिखा रहे', '12 वीं फेल' एक्टर को महंगी पड़ी ये फिल्म, मिलीं धमकियां तो कही ऐसी बात

'हम सिर्फ सच दिखा रहे', '12 वीं फेल' एक्टर को महंगी पड़ी ये फिल्म, मिलीं धमकियां तो कही ऐसी बात

'12 वीं फेल' में अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले विक्रांत मैसी इन दिनों मुश्किलों में घिर गए हैं। एक ओर उनकी नई फिल्म रिलीज के लिए तैयार है और दूसरी ओर उन्हें धमकियां मिल रही हैं। यहां जानें पूरा मामला।

Vikrant Massey - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM विक्रांत मैसी।

'12 वीं फेल' एक्टर एक बार फिर चर्चा में हैं। एक्टर की नई फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। 'द साबरमती रिपोर्ट' में एक्टर एक पत्रकार की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का टीजर कुछ दिनों पहले ही जारी कर दिया गया था। इसका दमदार टीजर एक ऐसी दर्दनाक घाटना की झलक दिखाता है, जो हमारे इतिहास में घटी थी और उसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। फिल्म के ऐलान के बाद से ही इसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है, लेकिन इसकी वजह से अब लीड एक्टर विक्रांत मैसी को धमकियां भी मिल रही हैं। बता दें कि मेकर्स का दावा है कि फिल्म की कहानी एक ऐसी घटना के बारे में छिपी सच्चाई को उजागर करती है, जिसके बारे में शायद ही कभी बात हुई है।

एक्टर ने धमकी पर की बात

हाल ही में 'द साबरमती रिपोर्ट' के ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर जब विक्रांत मैसी से उन्हें मिल रही धमकियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, 'जी हां आई है और आ रही हैं। लेकिन जैसा की मैने कहा कि हम कलाकार हैं और कहानियां बोलते हैं। यह फिल्म पूरी तरह से सच पर आधारित है। यह कुछ ऐसा है जिससे मैं या हम सब एक टीम के रूप में निपट रहे हैं और मुझे लगता है कि हम इससे उसी तरह निपटेंगे जिस तरह से इसे निपटना है।'

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें, फिल्म में कई परतें खुलती दिखेंगी। ये फिल्म कई ऐसे एंगल दिखाएगी जिस पर कभी भी चर्चा नहीं की गई है। मीडिया के पक्ष से लेकर उन्होंने किस तरह से काम किया ये भी फिल्म में देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं फिल्म में केंद्र सरकार के रोल की भी झलक देखने को मिलेगी। इसके अलावा एक कोर्ट रूम ड्रामा भी फिल्म पेश करेगी। फिल्म में विक्रांत मैसी लीड हीरो हैं, वहीं रिद्धी डोगरा और राशी खन्ना मुख्य हीरोइनें हैं। इस फिल्म का निर्देशन धीरज सरना कर रहे है। वहीं इसे शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन  मिल कर प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में 15 नवंबर को रिलीज होगी, जिसे अब बस एक हफ्ता ही बचा है। 

इस वजह से टली थी रिलीज

वैसे ये फिल्म पहले ही रिलीज होनी थी, लेकिन फिर चुनावों को देखते हुए इसकी रिलीज डेट बदल दी गई। फिर एकता कपूर और निर्देशक के बीच कुछ सीन्स को लेकर विवाद हो गया और बीच में ही फिल्म को छोड़ निर्देशक चले गए, जिसके बाद धीरज सरना को बतौर निर्देशक लाया गया और नए सिरे से फिल्म की कहानी को पिरोया गया।

यहां देखें ट्रेलर

Latest Bollywood News