A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'पानीपत' में नजर आएंगी मशहूर दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान

'पानीपत' में नजर आएंगी मशहूर दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान

आशुतोष गोवारिकर ने जीनत अमान के साथ कलाकार के रूप में 1989 में आई अनंत बलानी की फिल्म 'गवाही' में काम किया था।

<p>'पानीपत'</p>- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM 'पानीपत'

मुंबई: दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान, आशुतोष गोवरिकर की फिल्म 'पानीपत' में अतिथि भूमिका में नजर आएंगी। जीनत फिल्म में सकीना बेगम की भूमिका में दिखेंगी। सकीना अपने प्रांत का प्रतिनिधित्व करती हैं और राजनीति से दूर अपने राज्य की सीमाओं में रहती हैं। पानीपत के तीसरे युद्ध में जब पेशवा उनके पास मदद के लिए पहुंचे थे, तब उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। 

Image Source : twitter'पानीपत'

गोवारिकर ने कहा कि उनके लिए यह एक 'सम्माननीय और प्रशंसक के रूप में खास क्षण' है कि वो जीनत अमान को निर्देशित करेंगे। सालों पहले गोवारिकर ने जीनत अमान के साथ कलाकार के रूप में 1989 में आई अनंत बलानी की फिल्म 'गवाही' में काम किया था।

इसे भी पढ़ें-

प्रियंका चोपड़ा ने अपने ससुर के साथ तस्वीर शेयर करके उन्हें इस बात के लिए शुक्रिया कहा है

World Cup 2019: रणवीर सिंह ने ग्राउंड पर विराट कोहली को लगाया गले, Video Viral

सैफ अली खान और आलिया ने शुरू की 'जवानी जानेमन' की शूटिंग

Latest Bollywood News