A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Happy B’day: जानिए जीनत अमान के बारे में कुछ अनसुनी बातें

Happy B’day: जानिए जीनत अमान के बारे में कुछ अनसुनी बातें

फिल्मों में बिंदास और बोल्ड किरदार निभाने वालीं जीनत अमान 19 नवंबर को अपना 65वां जन्मदिन मना रही हैं। जीनम ने अपने जमाने में हुस्न के जलवे बिखेरकर लाखों दिलों पर राज किया है। आज वह भले ही बड़े पर्दे से भले ही दूर हैं, लेकिन...

Zeenat Aman

1. ओ.पी. रल्हन की 'हलचल' और 'हंगामा' (1971) के असफल होने के बाद निराशा से भरी जीनत उस वक्त जर्मनी वापस जाने के लिए तैयार थीं, लेकिन उसी बीच बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता देव आनंद ने उन्हें एक फिल्म का प्रस्ताव दिया। सन् 1971 में आई 'हरे रामा हरे कृष्णा' में जेनिस उर्फ जसबीर का किरदार और फिल्म का गाना 'दम मारो दम' ने जीनत को रातोंरात सुर्खियों में ला खड़ा किया।

Latest Bollywood News