Zeenat Aman
1. ओ.पी. रल्हन की 'हलचल' और 'हंगामा' (1971) के असफल होने के बाद निराशा से भरी जीनत उस वक्त जर्मनी वापस जाने के लिए तैयार थीं, लेकिन उसी बीच बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता देव आनंद ने उन्हें एक फिल्म का प्रस्ताव दिया। सन् 1971 में आई 'हरे रामा हरे कृष्णा' में जेनिस उर्फ जसबीर का किरदार और फिल्म का गाना 'दम मारो दम' ने जीनत को रातोंरात सुर्खियों में ला खड़ा किया।
Latest Bollywood News