जरीन खान ने गुरुवार को अपनी एक्स मैनेजर अंजलि अथा के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। उन्होंने अंजलि पर धमकाने का आरोप लगाया है। जरीन ने अपने वकील के साथ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में अंजलि के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया। आईपीसी की धारा 509 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, अंजलि और जरीन के बीच पैसों को लेकर कुछ विवाद चल रहा है और इसी विवाद के तहत अंजलि ने जरीन को धमकाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंजलि ने जरीन के मोबाइल फोन पर कुछ आपत्तिजनक मैसेज भी भेजे, जिसके बाद जरीन ने उनकी सर्विस को खत्म कर दिया।
मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है। अंजलि इसके पहले ऋतिक रोशन और कंगना रनौत के साथ भी काम कर चुकी हैं।
जरीन ने साल 2010 में सलमान खान और सोहेल खान के साथ 'वीर' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। उनकी लास्ट रिलीज फिल्म करण कुंद्रा के साथ 1921 आई थी।