मुंबई: स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो 'ये है मोहब्बतें' में रमन भल्ला का किरदार निभाने वाले अभिनेता करण पटेल ने शो के सेट पर शूटिंग के दौरान खुद को घायल कर लिया।
उन्होंने शो का लड़ाई सिक्वेंस खुद किया। सीन में करण को गुंडे ट्यूबलाइट और बांस के डंडो से पीट रहे हैं, जिसके चलते थोड़ी सी गड़बड़ हो गई और आखिरी में उनका सचमुच खून बहने लगा। फिलहाल अब वह कुछ दिनों तक आराम करेंगे। शो में करण के भाई बने रोमी भल्ला ने उनके जल्दी ठीक होने की शुभकामनाएं दी है।
Latest Bollywood News