Hindi NewsमनोरंजनबॉलीवुडFlash Back 2017: ये हैं वो फिल्मी सितारे जिन्होंने इस साल दुनिया को कहा अलविदा
Flash Back 2017: ये हैं वो फिल्मी सितारे जिन्होंने इस साल दुनिया को कहा अलविदा
वर्ष 2017 के खत्म होने में। लोग इस समय पूरी तरह से जश्न के मूड दिखाई दे रहे हैं। वहीं फिल्मी हस्तियों की बात करें तो इंडस्ट्री में सितारे भी अपने नए साल की तैयारियों में जुटे हैं। लेकिन कुछ ऐसे सितारे भी जो इस साल दुनिया को अलविदा कह गए।
Bollywood
टॉम ऑल्टर:- दिग्गज थिएटर आर्टिस्ट और अभिनेता टॉम ऑल्टर ने 67 उम्र में 29 सितंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। टॉम 300 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय करते हुए नजर आ चुके हैं।