A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड यशराज बैनर कर सकता है 'धूम 4' का ऐलान, सोशल मीडिया यूजर्स गेस कर रहे हैं लीड एक्टर का नाम

यशराज बैनर कर सकता है 'धूम 4' का ऐलान, सोशल मीडिया यूजर्स गेस कर रहे हैं लीड एक्टर का नाम

यशराज सबसे बड़ा ऐलान कर सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यशराज बैनर कल धूम 4 का ऐलान करेगा, जिसके बाद हमें पता चलेगा कि इस बार धूम का विलेन कौन होगा।

यशराज बैनर कल कर सकता है 'धूम 4' का ऐलान- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA यशराज बैनर कल कर सकता है 'धूम 4' का ऐलान

मुंबई: यशराज बैनर की धूम फ्रेंचाइजी सुपरहिट है। हर किसी को अब अगले भाग का इंतजार है। साल 2004 में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा और ईशा देओल की फिल्म धूम सुपरहिट रही, जिसके बाद साल 2006 में ऋतिक रोशन को लीड विलेन बनाकर धूम 2 बनाई गई। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय भी अहम रोल में थीं। इसके बाद लंबे इंतजार के बाद साल 2013 में एक बार फिर आदित्य चोपड़ा ने धूम बनाई, इस बार धूम में आमिर खान लीड रोल में थे। तीनों ही फिल्मों मने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े, तबसे लोगों को इंतजार था कि धूम 4 का ऐलान हो। हर कोई ये जानने के लिए उत्सुक है कि धूम 4 में लीड विलेन कौन होगा।

अब खबर आई है कि कल यानी कि 19 जुलाई को यशराज बैनर धूम 4 का ऐलान कर सकता है। कहा जा रहा है कि इस बार दो एक्टर लीड रोल में होंगे।

जैसे ही ये खबर सामने आई अक्षय कुमार, अजय देवगन, शाहरुख खान और सलमान खान के फैन्स अपने पसंदीदा हीरो को धूम 4 का हीरो बताने लगे। देखिए सोशल मीडिया यूजर्स के कुछ ट्वीट...

कुछ यूजर्स का मानना है कि अजय देवगन मेन विलेन का रोल प्ले कर सकते हैं

वहीं कुछ लोगों को लगता है कि धूम 4 के लिए अक्षय कुमार बेस्ट रहेंगे

वहीं किंग खान के फैन चाहते हैं कि शाहरुख खान धूम 4 में लीड विलेन का रोल निभाएं

एक सोशल मीडिया यूजर ने यशराज को अल्लू अर्जुन का नाम सुझाया है।

मीम्स की आई बाढ

सोशल मीडिया पर मीम्स की भी बाढ़ आ गई। देखिए लोग किस तरह मीम्स बनाकर लोगों का मनोरंनज कर रहे हैं...

twitter:twitter.com/iamAatmanirbhar/status/1284501990874050560}

 

Latest Bollywood News