बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और 'उरी' फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर की शादी को 1 महीने पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर अभिनेत्री ने अपनी वेडिंग सेरेमनी की अनदेखी तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर छा गई है। दोनों कपल इस तस्वीर में बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं।
यामी गौतम ने आदित्य धर संग फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- "प्यार और कृतज्ञता से भरा एक महीना।"
यामी गौतम को ED का समन, FEMA से संबंधित मामले में बयान दर्ज करने के लिए कहा
बता दें कि पिछले महीने इसी तारीख को यामी और आदित्य ने अपनी शादी की फोटो शेयर कर सभी को चौंका दिया था। उन्होंने प्राइवेट सेरेमनी में एक-दूसरे को जीवनसाथी बना लिया था। शादी के बाद यामी ने सोशल मीडिया पर प्री और पोस्ट वेडिंग की झलकियां दिखाई थी।
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर मे जन्मीं और चंडीगढ़ में पली-बढ़ीं यामी गौतम आने वाली फिल्म ‘दसवी’ में अभिषेक बच्चन के साथ नजर आएंगी। दिल्ली के रहने वाले धर इस समय ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ पर काम कर रहे हैं और इसमें उनके साथ ‘उरी’ में काम कर चुके विक्की कौशल भी होंगे।
अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘विकी डोनर’ से की थी। वो अब तक कई मूवीज में नज़र आ चुकी हैं, जिनमें उरी, काबिल, सनम रे, गिनी वेड्स सनी, बदलापुर और 'बाला' जैसी फिल्में शामिल हैं।
Latest Bollywood News