TED Talks India: Nayi Soch के जरिए बॉलीवुड के 'किंग' शाहरुख खान एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। शाहरुख खान का यह नया शो स्टार प्लस पर प्रसारित किया जाएगा। इस शो का पहला प्रीमियर 10 दिसंबर को स्टार प्लस पर होना है। शाहरुख 'नई सोच' नाम के इस कार्यक्रम को होस्ट करेंगे और उनके सामने होंगे नई सोच वाले लोग। जी हां, इस प्रोग्राम का कॉन्सेप्ट ही ऐसा है कि इसमें नए विचारों को जगह दी जाएगी। आइए, आपको बताते हैं कि इस कार्यक्रम की रूपरेखा क्या होगी और इसे कहां प्रसारित किया जाएगा।
‘नई सोच’ का पहला प्रीमियर कब होगा?
'TED Talks India: Nayi Soch' का पहला प्रीमियर 10 दिसंबर, रविवार को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे किया जाएगा।
यह शो टीवी पर कब तक दिखाया जाएगा?
इस शो को अगले 7 रविवारों तक ठीक इसी समय पर प्रसारित किया जाएगा।
इस शो के प्रीमियर को कहां देख सकेंगे?
इस शो का प्रीमियर स्टार प्लस के साथ-साथ 5 अन्य चैनलों पर किया जाएगा।
क्या यह प्रोग्राम ऑनलाइन या ऐप्स पर भी उपलब्ध है?
हां, दर्शक इस शो को HotStar app, www.ted.com/india और TED mobile app पर भी देख सकेंगे।
कार्यक्रम की रूपरेखा क्या होगी?
प्रत्येक एपिसोड में 5-7 व्यक्तिगत TED Talks आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम को किस भाषा में प्रसारित किया जाएगा?
यह कार्यक्रम हिंदी में प्रसारित होगा। इसके साथ ही हिंदी और अंग्रेजी में सबटाइटल्स भी दिए जाएंगे।
Latest Bollywood News