नई दिल्ली: ओम पुरी और नसीरुद्दीन शाह की करीबी दोस्ती के बारे में तो सब जानते हैं लेकिन यह बहुत कम लोगों को मालूम है कि ‘अर्धसत्य’ के अभिनेता ने एक बार चाकू से किए गए हमले में नसीर की जान बचाई थी। शाह की आत्मकथा ‘एंड देन वन डे: अ मेमॉयर’ में उन्होंने एक घटना का जिक्र किया है।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नसीर की आत्मकथा में लिखा है कि इस घटना में नसीर के पूर्व दोस्त जसपाल ने एक रेस्तरां में उन पर चाकू से हमला किया। दिग्गज अभिनेता शाह लिखते हैं कि पुरी ने उन लोगों के खाने के मेज को कूद कर पार किया और हमलावर को पकड़ लिया ताकि वह और हमले ना कर सके। इसके बाद पुरी अपने दोस्त शाह को घायल अवस्था में अस्पताल लेकर गए और उनकी जान बचाई।
इन्हें भी पढ़ें:
गौरतलब है कि हाल ही में दिल का दौरा पड़ने की वजह से पुरी की मौत हो गयी। शाह कहते हैं कि वह इस बात को लेकर फरिश्ते के शुक्रगुजार थे कि मौके पर पुरी मौजूद थे, जिन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए उनको नया जीवन दिया। दोनों अभिनेता 80 के दशक में नई धारा के सिनेमा के प्रमुख चेहरे रहे। इन दोनों ने ना सिर्फ ‘मकबूल’ और ‘जाने भी दो यारो’ जैसी क्लासिक फिल्मों में एकसाथ काम किया बल्कि दोनों ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और पुणे के फिल्म और टेलीविजन संस्थान में एकसाथ पढ़ाई भी की।
Latest Bollywood News