A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड इस वजह से अमिताभ बच्चन और कादर खान की दोस्ती में आ गई थी दरार

इस वजह से अमिताभ बच्चन और कादर खान की दोस्ती में आ गई थी दरार

अमिताभ बच्चन और कादर खान ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था। मगर एक शब्द पुकारने की वजह से दोनों की दोस्ती में दरार आ गई।

amitabh bachchan and kadar khan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM अमिताभ बच्चन और कादर खान

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन का स्टारडम 70 के दशक से शुरू हो गया था। उसके बाद वह सुपरस्टार बन गए और अभी भी एक सुपरस्टार हैं। इसी दौरान दिवंगत अभिनेता कादर खान फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाई थी। वह कॉमेडी के साथ खलनायक के किरदार में भी खूब जचे। अमिताभ बच्चन और कादर खान अच्छे दोस्त हुआ करते थे मगर एक टाइटल से दोनों की दोस्ती टूट गई।

अमिताभ बच्चन और कादर खान ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। कादर खान ने बिग बी की कई शानदार फिल्मों की स्क्रिप्ट और डायलॉग्स भी दिखे थे जो आज भी बहुत फेमस हैं। सोशल मीडिया पर एक कादर खान के पुराने इंटरव्यू का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया है कैसे अमिताभ बच्चन को सर जी ना कहने की वजह से उनकी दोस्ती टूट गई और कई फिल्में भी छोड़ दीं।

वीडियो में कादर खान कहते हैं मैं उन्हें अमित कहकर बुलाता था। एक दिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर ने मुझसे पूछा आप सर जी को मिला? मैंने कहा- कौन सर जी। उन्होंने कहा-  आपको सर जी नहीं मालूम।  उन्होंने अमिताभ बच्चन की तरफ अंगुली करते हुए कहा वह लंबा व्यक्ति। मैंने कहा वो तो अमित है सरजी कब से हो गया। उन्होंने कहा- हम सब उन्हें आज से सर जी कहेंगे और सभी ने कहना शुरू भी कर दिया था।

कादर खान आगे कहते हैं- मेरे मुंह से निकला नहीं सर जी और मैं निकल गया उस ग्रुप से। क्यो कोई अपने दोस्त को, भाई को किसी और नाम से बुला सकता है? मैं नहीं कर सका और शायद इसलिए मेरा उनसे वो राब्ता नहीं रहा। उसके बाद उन्होंने कहा- खुदा गवाब में मैं नहीं था। गंगा जमुना सरस्वती भी मैंने आधी लिखी, आधी छोड़ दी। बाद की काफी फिल्मों में मैंने काम नहीं किया।

कादर खान ने कुली के सेट पर हुए हादसे के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा- अमिताभ बच्चन ने उन्हें वादा किया था कि उनकी फिल्म लॉन्च करेंगे। उन्होंने बताया मैंने कुली में अपना पोर्शन शूट कर लिया था।2-3 दिन का शूट रह गया था। उन्होंने कहा कि वापिस आ जाना। तुम्हारी फिल्म की अनाउंसमेंट या पिर मुहुर्त ही कर देंगे कुली के सेट पर।दो दिन बाद उनके भाई अजिताब का मेरे पास फोन आया कि उनका कुली के सेट पर एक्सीडेंट हो गया है वह किसी से मिल नहीं पाएंगे। दो दिन निकल गए। उन्होंने मुजे बताया अमिताभ को मुंबई लाया जा रहा है। बाकि सब तो आप सभी को पता है।

काफी मुश्किल समय था। उनके ठीक होते होते अरसा गुजर गया। फिर राजीव गांधी की हुकुमत में चुनाव हुआ और अमिताभ बच्चन को बुलाया गया, वो एमएलए बने और पिर एमपी। एमपी बनने के बाद लाइफ बदल गई। फिर उनसे मेरा वो राब्ता नहीं रहा जो पहले हुआ करता था। 

Latest Bollywood News