नई दिल्ली- फिल्म वेलकम बैक आज रिलीज हो गई है और इसे समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है हालांकी दर्शकों को ये खूब पसंद आ रही है। फिल्म की पटकथा की बुराई हो रही है लेकिन फिल्म में अदाकारी (खास तौर पर अनिल कपूर और नाना पाटेकर की) और डायलॉग्स के बलबूते पर फिल्म लोगों को अंत तक बांधे रखने में और हंसाने में कामयाब हो रही है।
फिल्म की कहानी है दो भाई उदय (नाना पाटेकर) और मजनु (अनिल कपूर) के बारे में जो नजफगढ़ की राजकुमारी चांदनी (अंकिता श्रीवास्तव) से शादी करने से पहले अपनी सौतेली बहन रंजना (श्रुति हासन) को डोली में बैठाकर विदा करना चाहते है। रंजना मुंबई के गुंडे अज्जू (जॉन अब्राहम) से प्यार करती है जो इत्तेफाक से घुंघरू (परेश रावल) का सौतेला बेटा है। लेकिन उदय और मजनु को ये रिश्ता मंजूर नहीं है जिसके समाधान के लिए के वो मोस्ट वान्टेड भाई (नसीरुद्दीन शाह) की मदद लेते हैं। लेकिन यहां पर भी ट्विस्ट है और वो जानने के लिए आपको एक बार सिनेमाघरों का रुख करना चाहिए।
ये भी पढ़ें- वेलकम बैक फिल्म रिव्यू
इसमें कोई दो राय नहीं है कि फिल्म के डायलॉग्स फिल्म की जान है जो बोरियत भरे मूमेंट्स को दूर करते है। अनीस बाजमी के निर्देशन की तुलना उनकी पिछली फिल्म से की जा रही। फिल्म में नएपन की कमी है वहीं कुछ जोक्स काफी पुराने भी है। लेकिन कुछ ऐसे भी है जिन्हें सुनकर आप अपने आप को रोक नहीं पाएंगे।
अगली स्लाइड से देखिए फिल्म के चुनिंदा डायलॉग्स-
Latest Bollywood News