वोग इंडिया मैगज़ीन के कवर पेज पर अगले महीने आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ समेत कई बॉलीवुड स्टार्स नज़र आने वाले हैं। वोग इंडिया ने सोशल मीडिया पर इसकी एक झलक पेश की है, जिसमें सभी सितारें बेहद स्टनिंग और ग्लैमरस लग रहे हैं।
वोग इंडिया ने इंस्टाग्राम पेज पर आलिया भट्ट की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो स्विमिंग पूल के अंदर नियोन रंग की ड्रेस पहनकर बैठी हुई हैं। इस लुक में आलिया बेहद स्टनिंग लग रही हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, '26 साल की उम्र में कई उपलब्धियां हासिल करने वाली आलिया भट्ट... नवंबर 2019 में मिलिए सितारों से।'
भारतीय महिला धावक दुत्ती चंद भी वोग इंडिया की मैगज़ीन में नज़र आएंगी। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में उनका लुक काफी अट्रैक्टिव है।
इराकी-अमेरिकन मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटी ब्लॉगर हुडा खट्टन भी अगले महीने वोग इंडिया मैगज़ीन में नज़र आएंगी। स्विमिंग पूल में दिया गया उनका पोज बोल्ड और ब्यूटीफुल है।