प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म को लेकर कुछ ना कुछ बदलाव होने की खबर आ रही हैं। अब फिल्म की रिलीजिंग डेट मे बदलाव किया गया है। पहले यह फिल्म लोकसभा चुनाव से पहले 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। मगर अब इसकी रिलीज को टाल दिया गया है।
विवेक ओबेरॉय(Vivek Oberoi) स्टारर फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' अब 12 अप्रैल को रिलीज होगी। शुरूआत में फिल्म की रिलीजिंग डेट 12 अप्रैल ही रखा गया था। जिसे प्रीपोन करके 5 अप्रैल कर दिया गया था। अब फिर से यह फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है।
फिल्म की रिलीज को रोकने से दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट दोनों ने ही मना कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव निर्वाचन आयोग ने भी फिल्म रिलीज को रोकने से मना कर दिया है।
फिल्म को ओमंग कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं और सुरेश ओबेरॉय, संदीप सिंह और आनंद पंडित प्रोड्यूस कर रहे हैं।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म का पोस्टर 7 जनवरी को 23 भाषाओं में जारी हुआ था। इसकी टैगलाइन रखी गई 'देश भक्ति ही मेरी शक्ति है'। पोस्टर लॉन्च के दौरान विवेक ने कहा था कि वह आशा कर रहे हैं कि फिल्म की शूटिंग खत्म होने तक वह एक बेहतर इंसान बन जाएंगे। फिल्म का पोस्टर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने रिलीज किया था।
बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।
Also Read:
कैंसर के इलाज के बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे इरफान खान ने शेयर किया पोस्ट
Kalank Trailer Review: रिलीज हुआ 'कलंक' का ट्रेलर, आलिया, वरुण और आदित्य का लव ट्रॉयंगल
Latest Bollywood News