मुंबई: सलमान खान (salman Khan) की अपकमिंग मूवी 'दबंग 3' की शूटिंग खत्म हो गई है। खास बात ये है कि उनकी मूवी दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना की बर्थ एनिवर्सिरी के दिन यानि 6 अक्टूबर को पूरी हुई। ऐसे में सलमान ने पूरी टीम के साथ वीडियो बनाकर शेयर किया है।
सलमान ने वीडियो में बताया है कि विनोद खन्ना की बर्थ एनिवर्सिरी पर उनकी मूवी 'दबंग 3' की शूटिंग खत्म हुई। पूरी टीम उन्हें बहुत मिस करती है। इस बार फिल्म में उनके भाई प्रमोद उनका किरदार निभा रहे हैं।
बता दें कि प्रभुदेवा निर्देशित इस फिल्म में सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा भी अहम भूमिका निभा रही हैं। वहीं, महेश मांजरेकर की बेटी सई इस मूवी से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं।