मुंबई: बॉलीवुड फिल्मकार अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म 'मुक्काबाज' को लेकर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। कुछ वक्त पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है, जिसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया हासिल हो रही है। फिल्म में अभिनेता विनीत कुमार सिंह को मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है। फिल्म में निभाए गए अपने इस किरदार को लेकर विनीत ने हाल ही में बताया है कि फिल्म में मुक्केबाज की भूमिका के लिए उन्होंने पंजाब में पूरे एक साल तक बॉक्सिंग प्रशिक्षण लिया। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान गुरुवार को विनीत ने कहा, "मैंने कहानी लिखने के बाद फिल्म के लिए एक निर्देशक की तलाश के लिए 3 वर्ष तक कड़ी मशक्कत की। इसके बाद अचानक एक दिन मेरे पास अनुराग सर का फोन आया।“
इसके बाद उन्होंने आगे कहा, “अनुराग सर ने फोन पर बताया कि वह फिल्म बना रहे हैं। मैंने बैग लिया और पंजाब पहुंच गया और वहां मैंने पेशेवर बॉक्सर की तरह खेलने के लिए प्रशिक्षण लिया।" उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान चोट लगने के बारे में बताया, "शुरुआत में मैंने किसी से इस बात का जिक्र नहीं किया कि मैं 125 मुक्केबाजों के साथ प्रशिक्षण केंद्र में शामिल क्यों हुआ।"
उन्होंने बताया, "एक दिन जब कोच ने देखा और मुझसे पूछा कि हर रोज इतनी बुरी तरह से पीटने के बाद भी सीखने के लिए इतने परेशान क्यों हो, मैंने कहानी का खुलासा किया और इसके बाद उन्होंने एक साल तक 8 घंटे का प्रशिक्षण देना शुरू किया।" बता दें कि 'मुक्काबाज' 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Latest Bollywood News