तेलुगू एक्ट्रेस और डायरेक्टर विजया निर्मला का गुरुवार को हैदराबाद में निधन हो गया। वो 73 साल की थीं। उन्होंने 200 से ज्यादा तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 40 फिल्में बनाई भी थी।
एक्टर मंचू मनोज ने ट्विटर पर विजया को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा- ''आप आईं, आपने इतिहास बनाया और अब आप चली गईं।''
विजया को साल 2008 में तेलुगू सिनेमा के पुरस्कार रघुपीठ वेंकैया अवॉर्ड से नवाजा गया था। उन्होंने 7 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। 2002 में बतौर महिला डायरेक्टर सबसे ज्यादा फिल्में डायरेक्टर करने के लिए गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में एंट्री मिली थी।
वाइस प्रेसिडेंट एम वैंकेया नायडू ने भी ट्विटर पर अपनी संवेदना व्यक्त की।
वो अपने पीछे अपने पति कृष्णा और बेटे नरेश को छोड़ गई हैं।