A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड विवादों के बावजूद ‘मर्सल’ को मिली बड़ी सफलता, विजय ने समर्थकों का जताया आभार

विवादों के बावजूद ‘मर्सल’ को मिली बड़ी सफलता, विजय ने समर्थकों का जताया आभार

विजय के अभिनय से सजी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्सल’ को लेकर पिछले दिनों खूब विवाद खड़ा हुआ है। भाजपा ने फिल्म में दिखाए जाने वाले GST के सीन्स को हटाने की मांग की थी इसी के बाद फिल्म विवादों छाई रही। लेकिन इन सबके बावजूद ‘मर्सल’ को काफी...

mersal- India TV Hindi mersal

चेन्नई: दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने माने अभिनेता विजय के अभिनय से सजी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्सल’ को लेकर पिछले दिनों खूब विवाद खड़ा हुआ है। भाजपा ने फिल्म में दिखाए जाने वाले GST के सीन्स को हटाने की मांग की थी इसी के बाद फिल्म विवादों छाई रही। लेकिन इन सबके बावजूद ‘मर्सल’ को काफी पसंद किया जा रहा है। इसे दर्शकों के साथ साथ फिल्मी हस्तियों से भी सराहना हासिल हो रही है। इस पर अब विजय ने ‘मर्सल’ का समर्थन करने वालों को धन्यवाद दिया है। अभिनेता की कुछ दिन पहले रिलीज फिल्म मर्सल को GST का उल्लेख करने के कारण राज्य के अनेक भाजपा नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ा था।

अभिनेता ने एक बयान में अपने प्रशंसकों और समर्थकों को अपने पक्ष में खड़े रहने पर धन्यवाद दिया। फिल्म ने बॉक्स-आफिस पर सफलता हासिल की है। विजय ने एक बयान में कहा, “कुछ लोगों ने ‘मर्सल’ का विरोध किया था, जो सफल साबित हुई। इसकी प्रतिक्रिया के लिए मैं फिल्मी दुनिया के अपने दोस्तों, अभिनेताओं, अभिनेत्रियों, निर्देशकों और दक्षिण भारतीय आर्टिस्ट एसोसिएशन SIAA और तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स कौंसिल TFPC जैसे संगठनों और राष्ट्रीय स्तर के लोकप्रिय नेताओं, राज्य के नेताओं और राजनीतिक प्रतिनिधियों और मर्सल का निर्माण करने वाले पूरे दल को मेरे और मेरी फिल्म ‘मर्सल’ के समर्थन में खड़े रहने के लिये धन्यवाद देता हूं।“

उन्होंने कहा, “मैं ‘मर्सल’ को सफल बनाने और इसका समर्थन करने वालों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।“ फिल्म के एक दृश्य में विजय नाम का किरदार देश में वस्तु एवं सेवाकर जीएसटी और स्वास्थ्य देखभाल की योजना लागू करता है। सोशल मीडिया पर फिल्म का यह दृश्य काफी समय से वायरल था। (Bigg Boss 11: अर्शी खान पर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, 50 साल के शख्स से कर चुकीं हैं शादी, 10 क्रिमिनल केस दर्ज)

Latest Bollywood News