A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'संजू' की टीम ने शानदार काम किया : विद्युत जामवाल

'संजू' की टीम ने शानदार काम किया : विद्युत जामवाल

 अभिनेता विद्युत जामवाल ने रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म 'संजू' की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस फिल्म में काम करने वाले हर शख्स ने शानदार काम किया है।

<p>संजू- विद्युत...- India TV Hindi Image Source : PTI संजू- विद्युत जामवाल

मुंबई: अभिनेता विद्युत जामवाल ने रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म 'संजू' की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस फिल्म में काम करने वाले हर शख्स ने शानदार काम किया है। संजय दत्त के जीवन पर आधारित 'संजू' के हालिया रिलीज टीजर पर प्रतिक्रिया जताते हुए विद्युत ने कहा, "मुझे वास्तव में यह पसंद आया और जिन लोगों ने इस फिल्म में काम किया है उन्होंने शानदार काम किया है।"

विद्युत ने शनिवार को एक फैशन समारोह में मीडिया के साथ बातचीत की जहां उन्होंने एफबीबी फैशन हब के लिए अभिनेत्री ईशा गुप्ता के साथ रैंप वॉक की।

अपनी आगामी फिल्मों के बारे में बात करते हुए विद्युत ने कहा, "मैंने हाल ही में 'जंगली' की शूटिंग खत्म की है जो जल्द ही रिलीज होगी। फिलहाल मैं महेश मांजरेकर की फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं और इसके बाद मैं 'कमांडो 3' की शूटिंग करूंगा।"

Latest Bollywood News