A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड विद्युत जामवाल की फिल्म 'कमांडो 3' ने पहले दिन कमाए 4 करोड़

विद्युत जामवाल की फिल्म 'कमांडो 3' ने पहले दिन कमाए 4 करोड़

विद्युत जामवाल की फिल्म 'कमांडो 3' ने पहले दिन 4 करोड़ की कमाई की है।

vidyut jamwal commando 3 box office collection- India TV Hindi विद्युत जामवाल की कमांडो 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।

विद्युत जामवाल की नई फिल्म 'कमांडो 3' ने शुक्रवार को घरेलू बाजार में पहले दिन की शुरुआती कमाई में 4.74 करोड़ रुपये का कारोबार किया। पूरे भारत में फिल्म 2,541 स्क्रीन पर रिलीज की गई है। बॉलीवुड के एक्शन एडिक्ट्स के बीच फिल्म को काफी सराहना मिल रही है। पहले दिन के मुकाबले सिनेमाघरों में शनिवार को 32 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

पहली फिल्म में विद्युत का किरदार जहां प्यार के लिए लड़ता है, वहीं दूसरी फिल्म में देश के पैसे को ब्लैक मनी में बदल रहे लोगों का पकड़ता है और अब उनका किरदार कैप्टेन करणवीर सिंह डोगरा देश को आतंकवादी खतरे से बचाते दिख रहा है।

आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित थ्रिलर फिल्म में अदा शर्मा, अंगिरा धर और गुलशन देवय्या भी हैं।

सन शाइन पिक्च र्स के सहयोग से रिलायंस एंटरटेनमेंट और मोशन पिक्चर कैपिटल द्वारा प्रस्तुत, 'कमांडो 3' एक विपुल अमृतलाल शाह प्रोडक्शन की फिल्म है।

Latest Bollywood News