विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी का टीजर रिलीज, दिखा अलग अंदाज
मिशन मंगल एक्ट्रेस विद्या बालन की अगली फिल्म शकुंतला देवी का आज टीजर कर दिया गया है।
मिशन मंगल एक्ट्रेस विद्या बालन की अगली फिल्म शकुंतला देवी का आज टीजर कर दिया गया है। साथ ही इस फिल्म में विद्या का लुक कैसा होगा इसका खुलासा करते हुए फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। गणित की जादूगर शकुंतला देवी पर यह फिल्म बन रही है। विद्या ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक और टीजर अपनी सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है।फिल्म के टीजर में शकुंतला देवी का इंट्रोडक्शन दिया गया है। साथ ही उनके हुनर का परिचय भी दिया गया है।
विद्या ज्यादातर फिल्मों में सलवार सूट और साड़ी में नजर आती हैं लेकिन इस बार विद्या साड़ी में होने के बावजूद काफी अलग नजर आ रही हैं। छोटे बालों में विद्या एकदम शकुंतला देवी की तरह नजर आ रही हैं। बता दें कि शकुंतला देवी भारतीय लेखिका और मेंटल कैलकुलेटर थीं। दिमाग में ही सब कुछ कैलकुलेट कर लेने की वजह से उन्हें ह्यूमन कंप्यूटर भी कहा जाता था। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी उनका नाम दर्ज है।
इस फिल्म को अनु मेनन डॉयरेक्ट कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक अनु ने कहा कि वे हमेशा से शकुंतला देवी से प्रभावित थीं। अनु का मानना है कि शकुंतला देवी एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी महिला थीं, जो समय से आगे और खुद के उसूलों पर चलती थीं।
बता दें कि विद्या की हालिया रिलीज मिशन मंगल बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मन जोशी से सजी इस फिल्म में विद्या का किरदार अहम है। मिशन मंगल में विद्या एक साइंटसिस्ट का रोल प्ले किया है जिनके होम साइंस आइडिया से मिशन मंगल को पूरा करने में सफलता मिलती है।
ये भी पढ़ें:
Pal Pal Dil Ke Paas: करण देओल के डेब्यू से पहले दादा धर्मेंद्र ने शेयर की पोते की तस्वीर
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 16th September: दो बीवियों के बीच फिर फंसे कार्तिक!