विद्या बालन की फिल्म 'शेरनी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में विद्या बालन एक ईमानदार महिला फॉरेस्ट ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी। 2 मिनट 16 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत घने जंगलों से होती है। जहां शेर को पकड़ने के लिए विद्या बालन को नियुक्त किया जाता है। गांव वाले शेर से घबराए होते हैं। वे डर के कारण अपने जानवरों को घर के बाहर तक नहीं निकाल पाते हैं। लोगों के चेहरों पर शेर की वजह के परेशानी साफ झलकती है।
खास बात तो ये है कि फिल्म में जगल की अहमियत को भी दिखाया गया है। जो आज के समाज को प्रभावित करेगा। फिल्म के डायलॉग और विद्या का शेरनी अंदाज रोंगटे खड़े कर देने वाला है। फिल्म में विद्या के अलावा शरद सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, बृजेंद्र काला और नीरज काबी जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
ट्रेलर के लॉन्च होने पर अपने उत्साह को साझा करते हुए वर्सेटाइल एक्ट्रेस विद्या बालन ने कहा- "जब मैंने पहली बार 'शेरनी' की कहानी सुनी थी, तभी से मुझे दुनिया बेहद लुभावनी और दिलचस्प लगने लगी। मैं अपनी सुध-बुध ही भूल गई! इसके साथ-साथ मैं जिस विद्या का किरदार निभा रही हूं, वह बहुत कम बोलने वाली किंतु एक बहु-आयामी महिला है। फिल्म एक संवेदनशील विषय को उठाती है जो न केवल मनुष्यों और पशुओं के बीच, बल्कि इंसान और इंसान के बीच भी सम्मान, आपसी समझ और सह-अस्तित्व पर आधारित है। इस बेमिसाल किरदार और अद्भुत कहानी को ऑडियंस के सामने पेश करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है और उम्मीद करती हूं कि दुनियाभर के दर्शक इस फिल्म के साथ अप्रत्याशित ढंग से जुड़ेंगे"।
टी-सीरीज़ और अबुदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, अमेजॉन ओरिजिनल मूवी का निर्देशन पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता अमित मसुरकर ने किया है, जिन्हें समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म 'न्यूटन' के लिए जाना जाता है। ये फिल्म 18 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी।
पढें अन्य बड़ी खबरें-
Latest Bollywood News