मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन को हम सभी फिल्म ‘कहानी 2’ में एक ऐसी महिला का किरदार निभाते हुए देखा चुके हैं, जो बाल यौन शोषण का शिकार हो चुकी है। फिल्म में उनकी भूमिका को खूब पसंद किया गया था। लेकिन विद्या ने हाल ही में कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग बाल यौन शोषण के बारे में सुनना भी नहीं चाहते जो भयावह और व्यथित करने वाला है। अपनी फिल्म में इस तरह के किरदार को निभाने के लिए उन्होंने इस मुद्दे के बारे में काफी पढ़ा था। उनका कहना है कि इसे पढ़ने के बाद उन्होंने कई रातें बिना सोए ही गुजारी हैं।
उन्होंने हाल ही में संवाददाताओं से कहा, “बाल यौन शोषण कुछ ऐसा है जो हम सुनना भी नहीं चाहते, उसे भूलना चाहते हैं। जब मैंने ‘कहानी 2’ की, मैंने कुछ चीजें पढ़ीं जिनसे मेरी नींद उड़ गयीं। वे बेहद व्यथित करने वाली थीं। सबसे ज्यादा परेशान वाली बात यह कि यह परिवार में हुआ, जो एक बच्चे के लिए सबसे सुरक्षित जगह होती है। यह भयावह है।“
दरअसल विद्या बुधवार की शाम अभिनेता और फिल्मकार राहुल बोस के गैर सरकारी संगठन एचईएएल हेल्प इरेडिकेट एब्यूज थ्रू लर्निंग के उद्घाटन में शामिल हुईं। इसी मौके पर उन्होंने ये बातें कहीं। (‘जग्गा जासूस’ पर ऋषि कपूर के बयान के बाद अनुराग बसु ने दिया ऐसा जवाब)
Latest Bollywood News