A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाने पर विद्या बालन का बड़ा बयान, देशभक्ति थोपी नहीं जा सकती

सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाने पर विद्या बालन का बड़ा बयान, देशभक्ति थोपी नहीं जा सकती

कुछ वक्त से सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाने को लेकर काफी बहस छिड़ी हुई है। कई हस्तियां इस मामले में सामने आकर अपनी राय दे चुकी हैं। अब अभिनेत्री विद्या बालन भी इस विवाद में कूद पड़ी हैं। इस मुद्दे पर अपनी राय देते हुए विद्या ने हाल ही में कहा है कि..

vidya- India TV Hindi vidya

नई दिल्ली: बॉलीवुड में पिछले कुछ वक्त से सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाने को लेकर काफी बहस छिड़ी हुई है। कई हस्तियां इस मामले में सामने आकर अपनी राय दे चुकी हैं। अब अभिनेत्री विद्या बालन भी इस विवाद में कूद पड़ी हैं। इस मुद्दे पर अपनी राय देते हुए विद्या ने हाल ही में कहा है कि देशभक्ति किसी पर थोपी नहीं जा सकती। अभिनेत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “मुझे नहीं लगता कि फिल्मों से पहले राष्ट्रगान बजाया जाना चाहिए। आप स्कूल में नहीं हैं, जहां आप दिन की शुरूआत राष्ट्रगान से करते हैं।“

विद्या ने आगे कहा, “इसलिए मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि राष्ट्रगान वहां नहीं बजाया जाना चाहिए। आप देशभक्ति थोप नहीं सकते।“ उन्होंने कहा कि उन्हें अपने देश से प्यार है और इसकी रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं। विद्या ने कहा, “लेकिन यह सही नहीं है कि कोई मुझे यह बात बताएं। जब मैं राष्ट्रगान सुनती हूं, मैं कहीं भी रहूं, खड़ी हो जाती हूं।“

गौरतलब है कि पिछले कुछ वक्त से ही सिनेमाघरों में किसी भी फिल्म की शुरुआत से पहले राष्ट्रगान बजाने का नया नियम लागू किया गया है। इस पर अब कुछ समय से काफी बहस जारी है। (बॉलीवुड की इस ‘कड़वी हवा’ की कहानी आपको सोचने पर मजबूर कर देगी, रुला देगा ये एक्टर)

Latest Bollywood News