मुंबई: अभिनेत्री विद्या बालन ने मजाकिया तौर पर बनाए गए एक वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें वह संस्कारी लुक में नजर आ रही हैं। इस 'टाइम पास' वीडियो में वह मजेदार ट्वीस्ट के साथ लिप सिंकिंग करते हुए 'संस्कारी ज्ञान' दे रही हैं। इंस्टाग्राम पर साझा वीडियो में विद्या देसी शादीशुदा महिला के रूप नजर आ रही हैं, जिसने लाल रंग की साड़ी पहन रखी है और सिंदूर व बिंदी लगाया है।
वीडियो की शुरुआत एक मर्दाने आवाज में होती है जो कहता है एक कुंवारी लड़की के शरीर में नौ देवियां होती है और शादी के बाद पति की हरकतों पर निर्भर करता है कि उसके अंदर कौन सी देवी जागृत होगी। तीन लाख लोगों द्वारा देखे गए वीडियो के कैप्शन में विद्या ने लिखा है, "कुछ टक-टूक टाइम पास"
वहीं अगर काम की बात करें तो विद्या आगामी फिल्म 'मिशन मंगल' में नजर आएंगी।