कोलकाता: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म 'बेगम जान' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। हाल ही में फिल्म के पोस्टर्स जारी किए हैं। लेकिन अब इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। आजादी के समय की लड़ाई दिखाई गई है, जिसके बीच में कोठा किसी भी कीमत पर हटने के लिए तैयार है। ट्रेलर में विद्या एक बार फिर बेबाक अंदाज में नजर आ रही हैं। लेकिन उनका यह अंदाज भी आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। विद्या वाकई इसमें अपने जबरदस्त अभिनय से दर्शकों को दीवाना बना देंगी।
श्रीजीत मुखर्जी निर्देशित आगामी फिल्म 'बेगम जान' के बारे में फिल्मकार महेश भट्ट का मानना है कि यह फिल्म उनके लिए घर वापसी जैसी है। बॉलीवुड में 47 साल बिता चुके महेश का कहना है कि यह फिल्म सिनेमा में उनके वजूद का प्रमाण होगी।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक मुखर्जी की बहुप्रशंसित बंगाली फिल्म 'राजकाहिनी' के हिंदी संस्करण 'बेगम जान' में अभिनेत्री विद्या बालन को एक वैश्यालय की प्रमुख के तौर पर देखा जाएगा। यह फिल्म भारत के विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो 14 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्मके निर्माता महेश और मुकेश भट्ट हैं।
फिल्म के एक प्रीव्यू के दौरान महेश ने कहा, "यह 'विशेष फिल्म्स' के लिए एक पुनर्जीवन है। मेरे लिए घर वापसी की तरह है। यह इस प्रकार की फिल्म है, जिसके लिए मैं अपने करियर के अच्छे साल के दौरान जाना जाता था। मैं शुक्रगुजार हूं श्रीजीत का, जिन्होंने मुझे यह तोहफा दिया।" 'अर्थ' के फिल्मकार ने कहा कि 'राजकाहिनी' और 'बेगम जान' दोंनो ने उन्हें बेहद प्रभावित किया है।
Latest Bollywood News