A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कश्मीरी पंडितों के लिए रखी गई विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा' की स्पेशल स्क्रीनिंग

कश्मीरी पंडितों के लिए रखी गई विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा' की स्पेशल स्क्रीनिंग

विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा' की मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग हुई।

<p> 'शिकारा' की स्पेशल...- India TV Hindi  'शिकारा' की स्पेशल स्क्रीनिंग

मुंबई: कश्मीरी पंडितों की जिंदगी पर बनी फिल्म शिकारा की आज मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। ये स्क्रीनिंग उन कश्मीरी पंडितों के लिए रखी गई थी जिन्हें कश्मीर छोड़ना पड़ गया था। इस दौरान फिल्म के लीड एक्टर्स आदिल खान और सादिया के साथ जहाज के कप्तान विधु विनोद चोपड़ा भी मौजूद रहे।

लोगों को फिल्म खूब पसंद आई। इस दौरान निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा  और फिल्म के सितारे वास्तविक जीवन के कश्मीरी पंडितों के साथ बातचीत करते हुए नज़र आये जो फिल्म देखने के लिए खास तौर पर मुंबई आये थे। इस दौरान विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी मां को याद किया और बताया कि कैसे कश्मीर से एक हफ्ते के लिए मुंबई आई उनकी मां हमेशा मुंबई में ही रह गईं। विधु ने बताया कि बाद में जब वो 'मिशन कश्मीर' की शूटिंग कर रहे थे उस वक्त वो सिक्योरिटी के साथ अपनी मां को कश्मीर लेकर गए थे। मां को लेकर वो अपने पुराने घर भी गए जो अब काफी जर्जर हो चुका था।

 'शिकारा' की स्पेशल स्क्रीनिंग

 'शिकारा' की स्पेशल स्क्रीनिंग

बसंत पंचमी के मौके पर बॉलीवुड में बहार, बप्पी लहरी और कुमार सानू ने की मां सरस्वती की वंदना

विधु विनोद चोपड़ा ने यह फिल्म अपनी मां को और उन तमाम कश्मीरी पंडित शरणार्थियों को डेडीकेट की है। हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में भी फिल्म के 30 मिनट की स्क्रीनिंग की गई थी, यहां असली कश्मीरी पंडित शरणार्थियों ने इसे देखा और खूब पसंद किया। फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही लोगों में फिल्म के विषय और कहानी को लेकर जिज्ञासा बनी हुई है। 

 'शिकारा' के लीड स्टार्स

विधु विनोद चोपड़ा की फ़िल्म "शिकारा" 7 फरवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

समुद्र किनारे लड़कों के साथ वॉलीबॉल खेलते नजर आए अक्षय कुमार, देखें वीडियो

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Latest Bollywood News

Related Video