A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड विक्की कौशल ने बताया अपना रिलेशनशिप स्टेटस, कहा मैं हूं सिंगल

विक्की कौशल ने बताया अपना रिलेशनशिप स्टेटस, कहा मैं हूं सिंगल

विक्की कौशल ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि वह सिंगल हैं।

Vicky kaushal- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/VICKY KAUSHAL Vicky kaushal

विक्की कौशल(Vicky Kaushal) लोगों के दिल पर राज करते हैं। अपनी एक्टिंग से वह सभी को इंप्रेस कर चुके हैं। पिछले कुछ समय से व अपनी कथित गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी से ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में हुए एक अवार्ड शो में जब विक्की कौशल से उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया वह सिंगल हैं।

एचटी मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड के रे़ड कार्पेट पर जब विक्की कौशल से जब पूछा गया कि वह सिंगल हैं तो ब्लश करने के बाद उन्होंने कहा- हांजी एकदम सिंगल। ये देखो एकदम अकेला। इसके बाद उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में दोबारा पूछा तो विक्की ने कहा- सिंगल एकदम। 

'राजी' और 'संजू' में अपनी परफार्मेंस से ऑडियन्स का दिल जीतने के बाद विक्की कौशल को लड़कियों की अटेंशन भी बहुत मिलती है। हालांकि विक्की ने पहले ही इस बारे में बता दिया था कि उन्हे उनकी जिंदगी का प्यार मिल चुका है। विक्की ने कभी इस बात की पुष्टि नहीं की वह हरलीन सेठी को डेट कर रहे हैं मगर दोनों को कई बार साथ में देखा गया है।

कुछ समय पहले विक्की कौशल नेहा धूपिया के शो में गए थे जहां उन्होंने बताया था कि वह हरलीन से कॉमन फ्रेंड के माध्यम से मिले थे। इससे पहले करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' में विक्की ने कहा था कि वो एक सही शख्स को डेट कर रहे हैं । विक्की के इस बयान से लगा था कि वो हरलीन के लिए काफी सीरियस हैं ।   

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में दोनों का ब्रेकअप हो गया । इस बात का पता तब चला जब हरलीन ने विक्की को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। जी हां, हरलीन ने विक्की को अपने इंस्टा अकाउंट से अलग कर दिया है । हालांकि हरलीन के इंस्टा अकाउंट में विक्की के साथ की कुछ तस्वीरें अभी भी हैं। विक्की को अनफॉलो करने के बाद हरलीन ने कुछ हार्ट ब्रेकिंग पोस्ट को भी लाइक किया।  

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

Sucker सॉन्ग की सफलता के बाद फिर साथ नजर आएंगे जोनस ब्रदर्स, शुक्रवार को रिलीज होगा नया सॉन्ग

कपिल शर्मा ने अपने जन्मदिन पर गिन्नी चतरथ के साथ किया मीका सिंह के गाने पर डांस, देखिए इनसाइड फोटोज और वीडियो

Latest Bollywood News