विक्की कौशल ने फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए कर दिया था मना
विक्की कौशल ने जिस फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड जीता है उसके लिए पहले मना कर दिया था।
उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म ने विक्की कौशल का करियर बदल दिया है। इस फिल्म के लिए विक्की कौशल के लिए नेशनल अवार्ड मिला है। मगर क्या आपको पता है विक्की कौशल ने इस फिल्म के लिए मना कर दिया था। इंडियन आर्मी की सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म उरी को आदित्य धर ने डायरेक्ट की है।
उरी में विक्की कौशल कमांडर की भूमिका निभाती नजर आए थे। जिन्होंने कश्मीर में उरी आर्मी कैंप पर हुए हमले का बदला लिया था।
विक्की कौशल ने उरी के बारे में बात करते हुए कहा- मैं राजी के लिए कर रहा था जब मुझे रॉनी स्क्रूवाला की टीम ने मुझे कॉल किया था। उन्होंने मुझे कहा-वह एक्शन फिल्म की स्क्रिप्ट भेज रहे हैं और मैं फिल्म के लिए पहला एक्टर हूं जिसे अप्रोच किया गया है और फिल्म बनाना चाहते हैं। उस समय मैं राजी का इमोशनल सीन शूट कर रहा था। मैं जब घर आया और स्क्रिप्ट देखी। तब मैं एक एक्टर की तरह नहीं सोच रहा था। मैं जानना चाहता था कि क्या हुआ था क्योंकि हमने इसे समाचार में देखा था।
विक्की कौशल ने कहा- मैंने स्क्रिप्ट को किताब की तरह पढ़ा। मैं ऑपरेशन की डिटेल जानना चाहता था लेकिन थके होने की वजह से चार घंटे पढ़ने के बाद भी मैं इससे कनेक्ट नहीं कर पाया। वहाँ बहुत सारी तकनीकी जानकारी शामिल थी, सेना, भाषा। उस दिन 14 घंटे के लिए मैं एक पाकिस्तानी प्रमुख की भूमिका निभा रहा था और फिर अचानक यह भारत बनाम पाकिस्तान था और मुझे भारतीय पक्ष में होना था। कुछ ऐसा नहीं था जिससे मैं कनेक्ट कर सकूं।
विक्की 'राजी' के शूट के लिए अगले दिन शूट पर आ गए और स्क्रिप्ट उनके घर पर थी। घर पर विक्की के पिता शाम कौशल ने स्क्रिप्ट पढ़ी और विक्की से पूछा स्क्रिप्ट के बारे में क्या करना है। विक्की ने कहा- मैं इससे कनेक्ट नहीं कर पाया। इस स्क्रिप्ट को पढ़ने में मुझे सबसे ज्यादा टाइम लगा। वैसे तो मुझे स्क्रिप्ट खत्म करने में दो घंटे लगते हैं लेकन इस स्क्रिप्ट को खत्म करने में मुझे साढ़े चार घंटे लगे। विक्की ने बताया, मेरे पिता ने कहा अगर तुम इस फिल्म को छोड़ोगे तो यह बहुत ही बेकार फैसला होगा।
विक्की ने बताया- पहले मैंने 'राजी' खत्म करने के बारे में सोचा। उसके बाद स्क्रिप्ट पूरी तरह पढ़ी। फिर मैंने डेढ़ घंटे में स्क्रिप्ट खत्म की। उसके बाद मुझे कनेक्टिड महसूस हुआ। मैंने आरएसवीपी को कॉल किया और फिल्म के लिए हां कर दिया। प्लीज किसी और एक्टर के ये साथ फिल्म ना करें। मैं इस फिल्म के लिए कुछ भी करुंगा।
Also Read: