Hindi NewsमनोरंजनबॉलीवुडVastu Tips: घर में गलती से भी ना रखें सूखे या मुरझाए फूल, नहीं तो हो सकता है ये नुकसान
Vastu Tips: घर में गलती से भी ना रखें सूखे या मुरझाए फूल, नहीं तो हो सकता है ये नुकसान
फूलों को घर, ऑफिस या किसी भी अन्य जगह पर रखना अच्छा माना जाता है और इसीलिए बहुत से लोग अपने घर या ऑफिस में फूल-पौधे लगाते भी हैं, लेकिन यहां एक बात ध्यान देने की है।
वास्तु शास्त्र में आज जानिए फूलों के बारे में। वैसे तो फूलों को घर, ऑफिस या किसी भी अन्य जगह पर रखना अच्छा माना जाता है और इसीलिए बहुत से लोग अपने घर या ऑफिस में फूल-पौधे लगाते भी हैं, लेकिन यहां एक बात ध्यान देने की है। लोग पौधे खरीद तो लाते हैं परंतु उनकी ठीक से देखभाल नहीं कर पाते और वे मुरझा जाते हैं या खराब हो जाते हैं, उनकी पत्तियां काली पड़ जाती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसे खराब और मुरझाए फूल रखना अच्छा नहीं होता। ये उस जगह की सुंदरता को बिगाड़ते ही हैं, साथ ही वास्तु दोष का कारण भी बनते हैं। इससे पैसों की आवक में कमी आती है। इसलिए ऐसे पौधों या पत्तियों को तुरंत हटा देना चाहिए। वास्तु शास्त्र में ये थी चर्चा फूलों के बारे में। उम्मीद है आप इस वास्तु टिप्स को अपनाकर अपने ऑफिस का वास्तुदोष ठीक करेंगे।