बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी संपन्न कराने के लिए पंडित को महाराष्ट्र के अलीबाग में 'द मेंशन हाउस' रिसॉर्ट में प्रवेश करते देखा गया, जहां दोनो की शादी होने वाली है। वरुण रविवार को अपने बचपन के प्यार नताशा दलाल के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे।
एक विख्यात पंडित और उनके सहायक को बड़ी थैलियों के साथ एक कार से नीचे उतरते हुए देखा गया। होटल के गेट पर पंडित ने पापराजी को हाथ जोड़कर 'नमस्ते' कहा और तस्वीर क्लिक कराई, वहीं शादी से जुड़े सवाल पूछे जाने पर पंडित ने कोई जवाब नहीं दिया।
Image Source : yogen shah वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी के लिए अलीबाग पहुंचे पंडित
Pics: कौन हैं नताशा दलाल, जो बनने वाली हैं वरुण धवन की दुल्हनिया
जहां पूरे देश में प्रशंसक बड़ी बॉलीवुड शादी को लेकर उत्सुक हैं, वहीं वरुण धवन, दुल्हन नताशा दलाल और उनके परिवारों ने मीडिया की नजरों से इस मामले को निजी रखने की कोशिश कर रहे हैं।
अलीबाग में समुद्र तट के सामने पूरे रिसॉर्ट को अवरुद्ध कर दिया है। इस दौरान कोरोनावायरस प्रोटोकॉल का सख्ती के साथ पालन किया जा रहा है। ये सामारोह 22 जनवरी से शुरू हो गया था। मेहमानों की सूची में करीबी दोस्तों और उद्योग सहयोगियों के साथ युगल के तत्काल परिवार के सदस्य शामिल हैं।
शादी सामारोह में प्राइवेसी को मेंटेन रखने के लिए फोन का इस्तेमाल वर्जित किया गया है। शादी रविवार को द मेंशन हाउस में होगी और उसके बाद 26 जनवरी को रिसेप्शन होगा।
Latest Bollywood News