A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड वरुण धवन की वाइफ नताशा दलाल का ब्राइडल Look हुआ Viral, देखें Inside Video

वरुण धवन की वाइफ नताशा दलाल का ब्राइडल Look हुआ Viral, देखें Inside Video

वरुण धवन और नताशा दलाल शादी के बंधन में बंध गए हैं। नताशा का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

natasha dalal bridal look video - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM: NAMRATASONI वरुण धवन की वाइफ नताशा दलाल का वीडियो हुआ वायरल 

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों की शादी पर सभी की निगाहें टिकी हुई थीं। वेडिंग के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। इस बीच नताशा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो शादी के जोड़े में दिखाई दे रही हैं। इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि ये शादी से कुछ देर पहले का वीडियो है, क्योंकि नताशा रेडी होती दिखाई दे रही हैं। 

नताशा का ब्राइडल लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है। क्रीम कलर के लहंगे में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस वीडियो में वो तैयार होती दिखाई दे रही हैं। 

न्यूली वेड कपल वरुण धवन और नताशा दलाल के लिए करण जौहर का इमोशनल पोस्ट

शादी के बाद वरुण और नताशा की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। सभी नवविवाहित जोड़े को बधाई दे रहे हैं। 

विवाह समारोह में करण जौहर, जोआ मोरानी, कुणाल कोहली और शशांक खेतान सहित दूल्हे के फिल्म इंडस्ट्री के चुनिंदा दोस्त मौजूद थे। वरवधू ने मीडिया के लिए लड्डू भी भेजे जो उन्हें समारोह स्थल के बाहर क्लिक करने का इंतजार कर रहे थे।

PHOTOS: शादी के बाद वरुण धवन पत्नी नताशा के साथ मीडिया के सामने आए पहली बार, देखिए तस्वीरें

रविवार को होने वाली शादी के लिए विवाह स्थल अलीबाग के मेंसन रिसोर्ट में समारोह 22 जनवरी से ही चल रहा था।

Latest Bollywood News