A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ‘दिलवाले’ में एक्शन सीन को लेकर नर्वस थे वरुण धवन

‘दिलवाले’ में एक्शन सीन को लेकर नर्वस थे वरुण धवन

मुंबई: अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि आगामी फिल्म 'दिलवाले' में एक्शन दृश्यों की शूटिंग को लेकर वह शुरू में नर्वस थे लेकिन रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म में रोमांचक स्टंट करने का उन्हें बहुत

‘दिलवाले’ में एक्शन...- India TV Hindi ‘दिलवाले’ में एक्शन सीन को लेकर नर्वस थे वरुण धवन

मुंबई: अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि आगामी फिल्म 'दिलवाले' में एक्शन दृश्यों की शूटिंग को लेकर वह शुरू में नर्वस थे लेकिन रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म में रोमांचक स्टंट करने का उन्हें बहुत अच्छा अनुभव हुआ।

42 वर्षीय रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों में बेहतरीन एक्शन दृश्यों को निर्देशित करने के लिए जाने जाते हैं।

9 नवंबर की रात यहां पर फिल्म 'दिलवाले'  का ट्रेलर जारी होने के मौके पर वरूण ने संवाददाताओं से कहा, पहली बार मैं एक्शन कर रहा था। मैं नर्वस था। मैं इसके लिए पूरी तरह से उत्साहित था। मैं इसे खुद करना चाहता था लेकिन रोहित सर ने मुझे पैड का उपयोग करने को कहा। कुल मिलाकर यह एक अच्छा अनुभव रहा।

इसे भी पढ़े:- रिलीज हुआ शाहरुख-काजोल की फिल्म 'दिलवाले' का ट्रेलर

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के 28 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि शाहरुख खान और काजोल की मुख्य भूमिका वाली 'दिलवाले' में शेट्टी के साथ काम करना एक सपने का सच होना है।

इससे पहले वरुण ने हिन्दी फिल्म जगत की इस हिट जोड़ी के साथ 'माई नेम इज खान' में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था।

शाहरुख और वरूण पहली बार 'दिलवाले' में साथ-साथ अभिनय कर रहे हैं। 50 वर्षीय शाहरुख, वरूण की तारीफ करते नहीं थकते। उन्होंने कहा वरुण बहुत मेहनती और समर्पित कलाकार हैं।

दिलवाले में वरुण ने शाहरूख के छोटे भाई का किरदार निभाया हैं। फिल्म में शाहरुख और वरुण के अलावा काजोल, कृति सेनन, बोमन इरानी और जॉनी लीवर भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।

यह फिल्म 18 दिसंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है।

Latest Bollywood News