A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने 'अक्टूबर' गाने के लिए 'सुई धागा' की शूटिंग से लिया ब्रेक

अभिनेता वरुण धवन ने 'अक्टूबर' गाने के लिए 'सुई धागा' की शूटिंग से लिया ब्रेक

रुण इस समय 'सुई धागा' की शूटिंग के लिए राजधानी में हैं। यहां उन्होंने 'तब भी तू' गीत को लॉन्च करने के लिए अपनी शूटिंग से ब्रेक लिया है।

वरुण धवन- India TV Hindi Image Source : PTI वरुण धवन

नई दिल्ली: अभिनेता वरुण धवन ने अपनी आगामी फिल्म 'अक्टूबर' का एक गीत लॉन्च करने के लिए फिल्म 'सुई धागा' की शूटिंग से ब्रेक लिया है। वरुण इस समय 'सुई धागा' की शूटिंग के लिए राजधानी में हैं। यहां उन्होंने 'तब भी तू' गीत को लॉन्च करने के लिए अपनी शूटिंग से ब्रेक लिया है।

एक बयान के अनुसार, इस गाने में दोनों मुख्य किरदारों के बीच के संबंधों की जटिलता दिखाई गई है। इस गाने को वरुण और बनिता संधु पर फिल्माया गया है। तनवीर गाजी द्वारा लिखे इस गाने को पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान ने अपनी आवाज दी है और अनुपम राय ने इसका संगीत दिया है।

फिल्म के एक प्रवक्ता ने कहा, "हमें हाल ही में रिलीज किए गए दोनों गीतों -'अक्टूबर' थीम और 'ठहर जा' पर अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली है। इस गाने के साथ हम कुछ शानदार करना चाहते थे। चूंकि वरुण पहले से ही दिल्ली में हैं इसलिए हमने उनकी मौजूदगी में इसे लॉन्च करने का फैसला किया।"

फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार भी गाने के लॉन्च के मौके पर मौजूद होंगे। यह फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज हो रही है।

Latest Bollywood News