गणतंत्र दिवस के मौके पर बॉलीवुड की दो फिल्में स्ट्रीट डांसर 3D और पंगा रिलीज हुई है। वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' में भारत-पाकिस्तान के बीच डांस मुकाबले पर बनी है। वहीं कंगना रनौत की फिल्म 'पंगा' में एक महिला का 32 साल की उम्र में कबड्डी में वापसी दिखाई गई है। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं और फिल्म के बिजनेस में दिन प्रतिदिन गिरावट आ रही है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक कंगना रनौत की फिल्म पंगा ने पांचवे दिन 1.65 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म ने चौथे दिन भी 1.65 करोड़ का बिजनेस किया था। आज के कलेक्शन के बाद फिल्म का टोटल बिजनेस 18.21 करोड़ हो गया है।
वहीं बात वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D की करें तो फिल्म पांचवे ने दिन 3.88 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म ने चौथे दिन 4.65 करोड़ का बिजनेस किया था। आज के कलेक्शन के बाद फिल्म का टोटल बिजनेस लगभग 49.76 करोड़ हो जाएगा।
पंगा और स्ट्रीट डांसर 3D दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई हैं। दोनों को ही अपना बजट पूरा करने में दिक्कत आने वाली है। पंगा 25 करोड़ के बजट में बनी है तो वहीं स्ट्रीट डांसर का बजट 70 करोड़ है।
Latest Bollywood News