नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बद्रीनाथ क दुल्हनिया’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म में वह मेरठ के एक अनपढ़ लड़के बद्री का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। वरूण का कहना है कि थोड़े सी पुरूषवादी सोच रखने वाले इस किरदार ने महिलाओं के प्रति उनकी सोच बदल ली। वरूण ने कहा, “फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के बाद महिलाओं को लेकर मेरी सोच पूरी तरह बदल गई। मैं मुंबई में पला बढ़ा और मुझे लगता है मैं बहुत खुली विचारधारा वाला इंसान हूं। लेकिन मुझे महसूस हुआ कि मेरे दिमाग में बहुत सारी ऐसी चीजें थीं जो सीमित थीं। बद्री ऐसी चीजें करता है जो उसे पुरूषवादी जैसा बनाती हैं।“
वरुण ने कहा कि उन्हें महसूस हुआ कि महिलाएं बराबरी वाला व्यवहार चाहती हैं और वह इस विचार का पूरी तरह समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि महिलाएं अपने लिए अलग व्यवहार नहीं चाहतीं बल्कि बराबरी चाहती हैं। मुझे नहीं पता कि नारीवाद क्या है लेकिन मुझे समझ में आता है कि महिलाएं बराबरी का व्यवहार चाहती हैं और मैं इस विचार का समर्थन करता हूं।“
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म में वरूण के साथ आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं और इसका निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। फिल्म इस शुक्रवार 10 फरवरी को रिलीज हो रही है।
Latest Bollywood News