मुंबई: मुंबई में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी का ट्रेलर लॉन्च हुआ। इस दौरान वरुण धवन से जब पूछा गया कि बहुत सारे सितारों ने सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट पर अपने विचार रखे हैं, जैसे फरहान अख्तार, अली फजल और जोया अख्तर। ऐसे में आप इस मामले में खामोश क्यों हैं? क्या उन्हें डर लगता है।
इस सवाल का जवाब देते हुए वरुण धवन ने कहा- ''ये डर नहीं है, मैं किसी से नहीं डरता हूं, मैं इस देश से प्यार करता हूं। मैं इस देश में खुद को सेफ महसूस करता हूं, कौन मुझे छू सकता है? लेकिन आज के दौर में बोलना मतलब सोशल मीडिया। मतलब आपने ट्वीट नहीं किय तो आप गलत हो? लेकिन ट्वीट करने से क्या होता है? क्या पूरा देश ट्विटर पर है? मैं ये संवाद अपने माता-पिता और अपने दोस्तों से करता हूं। ''
वरुण ने आगे कहा- ''कारण ये है कि मैं कुछ बोलूंगा तो उसके 4-5 वर्जन सामने आएंगे। ये बहुत सेंसटिव मैटर है, और आसान है कि हम एक तरफ हो जाए और किसी को स्लैम करें। लेकिन एक पब्लिक फिगर होने के नाते जबकि तमाम लोग हमें फॉलो करते हैं, बच्चे हमें फॉलो करते हैं। एक बार मामला शांत हो जाए मैं अपने विचार रखूंगा। मैं किसी से डरता नहीं हूं, मैं बस रिस्पॉन्सिबल होना चाहता हूं, किसी को गलत नहीं कहना चाहता हूं।''
Latest Bollywood News
Related Video