Varun Dhawan Natasha Dalal Wedding: मंडप की पहली तस्वीर आई सामने, देखिए रिजॉर्ट के अंदर का नजारा
वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी के वेन्यू से मंडप की तस्वीर सामने आ गई है।
वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी के वेन्यू पर हर एक की निगाह टिकी हुई है। हर कोई शादी के अंदर के इंतजाम और दूल्हा दुल्हन की एक झलक पाने को बेकरार है। इन दोनों सितारों की शादी मुंबई के पास स्थित अलीबाग के 'द मेंशन हाउस रिजॉर्ट' से हो रही है। इस रिजॉर्ट के अंदर से मंडप की तस्वीर सामने आ गई है। जिसे देखकर आप भी कहेंगे क्या खूब सजाया है।
वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी के वेन्यू की पहली INSIDE पिक्चर LEAK, दोस्तों के साथ ऐसे नजर आए एक्टर
सबसे पहले देखिए इस तस्वीर को। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर वरुण धवन के शादी का मंडप है। इस तस्वीर को देखकर इतना जरूर कहा जा सकता है। वरुण की शादी की एक एक सजावट थीम पर आधारित है। मंडप में गुलाबी और सफेद रंग के फूलों से डेकोरेशन किया गया है जो कि देखने में बेहद सुंदर लग रहा है।
अब जरा इस तस्वीर को देखिए। ये तस्वीर भी रिजॉर्ट के अंदर की है। तस्वीर में आप देखिए किस तरह से लोकेशन को और भी खूबसूरत बनाने के लिए पेड़ की टहनियों से रंग बिरंगे डेकोरेशन के आइटम्स टांगे गए हैं।
वरुण धवन-नताशा दलाल शादी: वेडिंग वेन्यू के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, हटाए गए फ्लैक्स बोर्ड्स
जिस तरह से मंडप को गुलाबी और सफेद रंग के कॉम्बिनेशन के फूलों से सजाया गया है ठीक उसी तरह मेहमानों के बैठने के लिए कुर्सी और मेज को भी गुलाबी और सफेद रंग के कपड़े से डेकोरेट किया गया है।
वरुण धवन और नताशा को सात जन्मों के बंधन में बांधने के लिए पंडित जी भी शादी के वेन्यू में पहुंच गए हैं। देखिए वेन्यू के बाहर किस तरह से पंडित जी स्पॉट हुए।
ये देखिए शादी की तैयारियों की एक और तस्वीर।
अब ये देखिए रिजॉर्ट की शानदार तस्वीर।