A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड वरुण धवन-कियारा आडवाणी खिड़की से झांकते हुए आए नजर, ऐसे कर रहे 'जुग जुग जियो' के फाइनल रैप का इंतजार

वरुण धवन-कियारा आडवाणी खिड़की से झांकते हुए आए नजर, ऐसे कर रहे 'जुग जुग जियो' के फाइनल रैप का इंतजार

वरुण धवन ने कियारा आडवाणी के साथ एक तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Varun Dhawan, Kiara Advani- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/VARUN DHAWAN Varun Dhawan, Kiara Advani

वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'जुग जुग जियो' फिल्म का एक और शूटिंग शेड्य़ूल पूरा हो गया है। शूटिंग शिड्यूल पूरा होने के बाद अभिनेता वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में वरुण और कियारा एक साथ खिड़की के पास खड़े होकर बाहर देखते नजर आ रहे हैं। 

'मनमर्जियां' फिल्म की लेखिका कनिका ढिल्लन बनीं मां, बेटे की दिखाई पहली झलक

इस तस्वीर को वरुण धवन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा- 'एक ही बालकनी थी..ये शूटिंग शिड्यूल पूरा हुआ अब इस फिल्म की शूटिंग के फाइनल रैपअप की ओर।' इसके साथ ही वरुण ने कई सितारों को टैग किया अनिल कपूर, नीतू सिंह, मनीष पॉल, प्राजक्ता कोहली...'इस फैमिली को मिस कर रहा हूं।' 

वरुण धवन की इस तस्वीर पर कई सितारे मजेदार कमेंट कर रहे हैं। अभिनेत्री कटरीना कैफ ने कमेंट किया- 'एक साथ…. बालकनी सोलोस के बाद।' इसके बाद अर्जुन कपूर ने कमेंट किया- 'आखिर आप दोनों बाहर किस चीज को देख रहे हैं? वहीं अनिल कपूर ने कमेंट किया आप सभी को मैं भी मिस कर रहा हूं।' 

प्रियंका चोपड़ा का रेट्रो लुक सोशल मीडिया पर छाया, देखिए दिवाली पार्टी की Photos

इस शूटिंग शेड्यूल के खत्म होने से पहले भी अभिनेता कई बार इस फिल्म के पहले कई शूटिंग शेड्यूल के रैप की तस्वीरें शेयर कर चुके हैं। 'जुग जुग जियो' फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है। 

 

 

 

 

Latest Bollywood News