‘सुई धागा’ के लिए वरुण और अनुष्का ने कपड़ा कारखाने में किया काम
वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'सुई धागा' 28 सितम्बर को रिलीज होगी।
मुंबई: अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जल्द ही फिल्म 'सुई धागा-मेड इन इंडिया' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के लिए वरुण और अनुष्का ने फरीदाबाद के असली कपड़ा कारखाने में काम किया था। अनुष्का ने एक बयान में बताया, "हमने 'सुई धागा' में जहां तक हो सके, वास्तविकता दिखाने की कोशिश की है। इसमें हम मौजी और ममता के जीवन जीते हैं और उनके जीवन की यह यात्रा हमें फरीदाबाद में एक असली कपड़ा कारखाने तक ले गई जहां हमने काम किया।"
उन्होंने कहा, "हमने चार दिनों तक असली कामगारों के साथ काम किया, जो बेहतरीन कपड़े बनाने के लिए दिन-रात काम करते हैं। हमने उनसे मशीन चलाना सीखा, जो बहुत मददगार साबित हुआ।" वरुण ने कहा कि शूटिंग के लिए फरीदाबाद का कारखाना बेहतरीन स्थान रहा।
उन्होंने कहा, "जहां मौजी और ममता पहली बार कपड़ा कारखाने में काम करते हैं, उस स्थान के उपकरण और मशीनरी वास्तविक और बेहद प्रामाणिक दिखे। इसकी तैयारी के लिए हम दोनों ने असली कामगारों से मुलाकात की, उनसे बातचीत की और नोट लिए। ये लोग हमारी भूमिकाओं की तैयारी के लिए अमूल्य साबित हुए।
वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'सुई धागा' 28 सितम्बर को रिलीज होगी।
- अनूप जलोटा से जसलीन के रिश्ते की खबर सुनकर हैरान हुए पिता केसर मथारू
- Bigg Boss 12: हिना खान ने जसलीन और अनूप जलोटा के रिश्ते पर उठाए सवाल, भड़कीं जसलीन
- Bigg Boss 12: पहले दिन घरवालों के लिए विलेन बनीं शबा और सोमी