अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। उनकी पहली फिल्म 'ये साली आशिकी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। वर्धन को उनके दादा ने जिंदगी के लिए एक सलाह दी थी। जिसके बारे में वर्धन ने सभी को बताया है।
वर्धन ने फिल्म ये साली आशिकी के ट्रेलर लॉन्च पर बताया- मेरे दादाजी ने कहा था कई लोग एक्टर बनने के लिए थिएटर बैकग्राउंड से आते हैं। लेकिन एक्टर बनने के दौरान वह थिएटर की तैयारी को भूल जाते हैं। वह अजीब सा बर्ताव करने लगते हैं एटीट्यूड दिखाते हैं। मेरे दादाजी ने कहा था- तुम इन सबका हिस्सा मत बनना। इन चीजों को सिर्फ प्रोफेशन के एक हिस्से की तरह करना लेकिन अपनी जिदंगी का हिस्सा मन बनने देना। अपनी आत्मा को थिएटर का एक्टर ही बने रहने देना। हमेशा इस तरह व्यवहार करना जैसे तुम जमीन से जुड़े हुए हो- जो थिएटर एक्टर होता है। अगर तुम ऐसा करते हो तो तुम्हारे फेल होने की संभावना बहुत कम होती है।
वर्धन ट्रेलर लॉन्च पर अपनी को-स्टार शिवालिका ओवेरॉय, डायरेक्टर चिराग रुपेरल और प्रोड्यूसर जयंतिला गडा के साथ पहुंचे थे।
वर्धन ने कहा- मेरे दादाजी ने सिखाया था- तैयारी करना हर चीज की कुंजी है। जैसा की आप जानते हैं थिएटर हमारी फैमिली की जड़ों से जुड़ा हुआ है।
वर्धन पुरी की फिल्म 'ये साली आशिकी' 22 नवंबर को रिलीज हो रही है।
Latest Bollywood News