A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड वाणी कपूर ने दी 'वॉर' के निर्देशक को जन्मदिन की बधाई

वाणी कपूर ने दी 'वॉर' के निर्देशक को जन्मदिन की बधाई

'वॉर' में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ भी हैं। यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 2 अक्टूबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

<p>वाणी कपूर </p>- India TV Hindi Image Source : वाणी कपूर 

मुंबई: अभिनेत्री वाणी कपूर ने गुरुवार को 'वॉर' के अपने निर्देशक सिद्धार्थ आनंद को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है और कहा है कि उनके साथ काम करना बेहद खास रहा। वाणी ने गुरुवार को सिद्धार्थ के साथ वाली अपनी एक तस्वीर को साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, "इस खास दिन पर सिड आपके लिए ढेर सारा प्यार और ढेर सारी शुभकामनाएं। आपके साथ काम करना बेहद आनंददायक रहा और जितनी भी अनगिनत यादें हमने बनाई है मैं उन्हें हमेशा याद करती रहूंगी। हैप्पी बर्थडे कैप्टेन! सिद्धार्थ आनंद।"

फिल्म 'वॉर' के टीजर में वाणी ने अपनी बिकिनी बॉडी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था और इस पर उनका कहना था कि फिल्म के लिए इस टोन्ड लुक को पाने के लिए उन्होंने खुद पर काफी मेहनत की है।

फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ भी हैं। यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 2 अक्टूबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

Also Read:

दीया मिर्जा और साहिल संघा के रास्ते हुए अलग , 11 साल का साथ टूटा

Birthday Special: प्यार में मिली बेवफाई के बाद मीना कुमारी को लगी थी शराब की लत

लंबे समय बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'बोले चूड़ियां' में नजर आएंगे राजपाल यादव

Latest Bollywood News

Related Video