नई दिल्ली: विक्की कौशल(vicky kaushal) स्टारर 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहुंची 100 करोड़ के पार पहुंच गई है। ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने अपने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी। तरण आदर्श ने ट्वीट किया कि "उरी 100 करोड़ को पार कर चुकी है लेकिन इसके साथ ही एक बात और साफ होती है कि फिल्म अच्छी है इसका मापदंड 100 करोड़ का क्लब नहीं करता है लेकिन उरी अच्छी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है जैसे राज़ी, स्त्री और बधाई हो। इन फिल्मों की कामयाबी से एक बात जाहिर होती है कि अच्छी कहानी फिल्म को शानदार बनाती है न कि उसका बिग बजट।
शनिवार तक फिल्म ने 91.84 करोड़ रूपये की कमाई की थी, लेकिन रविवार को फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई। शनिवार को फिल्म ने 13.24 करोड़ रूपये का बिजनेस किया था।
जानें फिल्म की अभी तक की कमाई...
11 जनवरी- 8.20 करोड़ रूपये
12 जनवरी- 12.43 करोड़ रूपये
13 जनवरी- 15.10 करोड़ रूपये
14 जनवरी- 10.51 करोड़ रूपये
15 जनवरी- 9.57 करोड़ रूपये
16 जनवरी- 7.73 करोड़ रूपये
17 जनवरी- 7.40 करोड़ रूपये
18 जनवरी- 7.66 करोड़ रूपये
19 जनवरी- 13.24 करोड़ रूपये
कुल कमाई - 91.84 करोड़ रूपये
फिल्म को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है। यह 2016 में भारतीय आर्मी द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में विक्की के अलावा यामी गौतम, मोहित रैना और कीर्ति कुल्हाड़ी भी अहम रोल में हैं। फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है और कइयों ने फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और विक्की की एक्टिंग की तारीफ की है।
उरी बतौर लीड एक्टर विक्की की सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्म भी है। विक्की ने 'मनमर्जियां', 'राज़ी', 'रमन राघव 2.0' जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी 'संजू' ने पहले दिन 34.75 करोड़ रूपये की कमाई जरूर की थी, लेकिन फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में थे।
Also Read:
Death Anniversary: परवीन बाबी की स्टारडम से लेकर प्यार, धोखा और फिर मौत की पूरी कहानी
स्विमिंग पूल में इस हॉट अंदाज में नजर आईं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, देखिए वीडियो
प्रियंका-निक की शादी में बहन परिणीति चोपड़ा का रॉयल लुक था देखने लायक, फोटो वायरल
Latest Bollywood News