A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड पैदा होते ही अनाथ आश्रम छोड़ आए थे पिता, जानिये मीना कुमारी के कुछ अनसुने किस्से

पैदा होते ही अनाथ आश्रम छोड़ आए थे पिता, जानिये मीना कुमारी के कुछ अनसुने किस्से

भारतीय सिनेमा की ट्रेजडी क्वीन कही जाने वाली मीना कुमार की आज पुण्यतिथि है। महज 39 साल की उम्र में मीना ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। अपने जीवन के बेहद कम समय में ही मीना ने वो मुकाम हासिल कर लिया जो आसानी से किसी को नसीब नहीं होता।

meena

मीना कुमारी कविताएं और शेर भी लिखती थीं। जब उनका तलाक हुआ तो उन्होंने कमाल अमरोही के लिए एक शेर लिखा था-
'तलाक तो दे रहे हो नजर-ए-कहर के साथ, मेरी जवानी भी लौटा दो मेहर के साथ।'

आगे की स्लाइड में पढ़िए अशोक कुमार पर क्यों आया था मीना कुमारी को गुस्सा?

Latest Bollywood News