Hindi Newsमनोरंजनबॉलीवुडपैदा होते ही अनाथ आश्रम छोड़ आए थे पिता, जानिये मीना कुमारी के कुछ अनसुने किस्से
पैदा होते ही अनाथ आश्रम छोड़ आए थे पिता, जानिये मीना कुमारी के कुछ अनसुने किस्से
भारतीय सिनेमा की ट्रेजडी क्वीन कही जाने वाली मीना कुमार की आज पुण्यतिथि है। महज 39 साल की उम्र में मीना ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। अपने जीवन के बेहद कम समय में ही मीना ने वो मुकाम हासिल कर लिया जो आसानी से किसी को नसीब नहीं होता।
meena धर्मेंद्र की बेवफाई मीना नहीं सह पाईं और उन्होंने शराब से रिश्ता जोड़ लिया। ज्यादा शराब पीने की वजह से मीना को लीवर सिरोसिस बीमारी हो गई।
आगे की स्लाइड में पढ़िए, तलाक के वक्त मीना ने पति के लिए लिखी दिल तोड़ने वाली शायरी