A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड पैदा होते ही अनाथ आश्रम छोड़ आए थे पिता, जानिये मीना कुमारी के कुछ अनसुने किस्से

पैदा होते ही अनाथ आश्रम छोड़ आए थे पिता, जानिये मीना कुमारी के कुछ अनसुने किस्से

भारतीय सिनेमा की ट्रेजडी क्वीन कही जाने वाली मीना कुमार की आज पुण्यतिथि है। महज 39 साल की उम्र में मीना ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। अपने जीवन के बेहद कम समय में ही मीना ने वो मुकाम हासिल कर लिया जो आसानी से किसी को नसीब नहीं होता।

meena

कमाल और मीना के बीच तल्खी की वजह अभिनेता धर्मेंद्र को बताया जाता है। उस दौरान मीना के सितारे बुलंदियों पर थे। एक बाद एक उनकी सारी फिल्म हिट हो रही थी। उस वक्त मीना धर्मेंद्र के करीब आ गईं। धर्मेंद्र के डूबते करियर को मीना ने ही संवारा। लेकिन इसके बदले मीना को मिली बेवफाई। फिल्म 'फूल और कांटे' की सफलता के बाद धर्मेंद्र ने मीना से दूरियां बनानी शुरू कर दी और मीना एक बार फिर तन्हा रह गईं।

आगे की स्लाइड में पढ़िए मीना क्यों बन गईं शराबी?

Latest Bollywood News