meena
कमाल और मीना के बीच तल्खी की वजह अभिनेता धर्मेंद्र को बताया जाता है। उस दौरान मीना के सितारे बुलंदियों पर थे। एक बाद एक उनकी सारी फिल्म हिट हो रही थी। उस वक्त मीना धर्मेंद्र के करीब आ गईं। धर्मेंद्र के डूबते करियर को मीना ने ही संवारा। लेकिन इसके बदले मीना को मिली बेवफाई। फिल्म 'फूल और कांटे' की सफलता के बाद धर्मेंद्र ने मीना से दूरियां बनानी शुरू कर दी और मीना एक बार फिर तन्हा रह गईं।
आगे की स्लाइड में पढ़िए मीना क्यों बन गईं शराबी?
Latest Bollywood News